Uncategorized

नेशनल हाइवे में हर घंटे बनी जाम की स्थिति

 

 

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा- मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण 165 करोड़ की लागत से किया जा है। लेकिन धीमी गति होने से अब तक यह सड़क निर्माण पूर्ण नहीं हो पाया है। अब यह मार्ग वहां के रहवासियों व पर्यटक तथा छत्तीसगढ़ से मध्यप्रदेश जाने वाले या वहां से आने वाले सभी लोगों के लिए सिर दर्द बनते जा रहा है। थोड़े से ही बारिश में वाहन फंस जाते हैं और जाम लगना शुरू हो जाता है, इसके साथ ही मार्ग में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिनमें पानी के ठहराव के कारण वाहन चालकों को यह भी पता नहीं चल पाता कि आगे गड्ढा है, ऐसी स्थिति में आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं ।

31 दिसंबर की रात 2 बजे से ही चिल्फी मार्ग में जाम लगा हुआ था, जो 1 जनवरी की देर शाम यही स्थिति निर्मित रही। जैसे-तैसे करके पुलिस के जवानों व आम लोगों के सहयोग से मार्ग को सुगम किया गया। इसके साथ ही रात्रि में भी यात्री वाहनों को जैसे-तैसे कर निकाला जा रहा था। लेकिन यह जाम की स्थिति हर घंटे बनते नजर आई और दूसरे दिन भी जाम की स्थिति बनी रही । वर्तमान स्थिति में इस मार्ग को लेकर चिल्फी के रहवासियों का कहना है कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिसके चलते ठेकेदार अपनी मनमानी करते हुए सड़क निर्माण कार्य को कछुआ गति से अंजाम देते आ रहे हैं, इसी वजह यह मार्ग अब तक नही बन पाया है।

हर घंटे निर्मित हो रही थी जाम की स्थिति

चिल्फी मार्ग में जाम लगने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति यह थी कि यात्रीगण पानी के लिए भी मोहताज नजर आए। जिन्हें जबलपुर पहुंचकर भोपाल के लिए ट्रेन पकड़नी थी, उन्हें ट्रेन नहीं मिल पाई होगी। ऐसे लोगों को बस का सहारा लेकर सफर करना पड़ा होगा। कबीरधाम जिले से पर्यटक चिल्फी घाटी नए साल का स्वागत करने पहुंचे थे,लेकिन जाम की स्थिति ने उनकी हालत खराब कर दी और उन्हें उल्टे पैर कवर्धा लौटना पड़ा।

 

आए दिन होती है दुर्घटनाएं

सड़क निर्माण कार्य में लेटलतीफी के कारण आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं घटित हो रही है। वजह यह है कि थोड़ी सी बारिश के साथ ही मिट्टी वाहनों के पहियों को सामान्य स्थिति में चलने नहीं देती और अनियंत्रित होकर वाहन दूसरे वाहन से भी टकरा जाती है।

छत्तीसगढ़ से कान्हा जाने वाले पर्यटक भी हुए परेशान

2019 को विदाई देने और 2020 का स्वागत करने अपने परिवार के साथ जो पर्यटक कान्हा नेशनल पार्क के लिए निकले हुए थे,उन्हें भी इस जाम में फंसना पड़ा और वे समय पर नहीं पहुंच पाए। जाम की स्थिति 31 दिसंबर की रात दो बजे से हर घंटे निर्मित हो रही थी, जो 1 जनवरी की रात 8 बजे तक रही। पुलिस के जवान भी जाम को हटाने देर रात से जुटे रहे और जैसे-तैसे कर वाहनों को जाम से निकाला। लेकिन हर घंटे जाम लगने के कारण ऐसी स्थिति समाचार लिखे जाने तक भी निर्मित हो रही थी।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button