लूट करने वाले बालक पर तारबाहर पुलिस का प्रहार। अम्बा पेट्रोल पंप के पास प्रार्थी से 9000 रूपये नगद किया गया था लूट।

लूट करने वाले बालक पर तारबाहर पुलिस का प्रहार। अम्बा पेट्रोल पंप के पास प्रार्थी से 9000 रूपये नगद किया गया था लूट।
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट।
♦️ आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोसा एवं लूट की रकम 4000 रूपये किया गया जप्त।
नाम आरोपी –
1. शैलेन्द्र उर्फ राज यादव पिता गणेश यादव उम्र 20 साल साकिन ममता टेंट हाउस गली, टिकरापारा थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर।
2. विधि से संघर्षरत् बालक।
प्रार्थी अंकित श्रीवास पिता दिलीप श्रीवास उम्र 19 साल साकिन दयालबंद सिटी कोतवाली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 05.10.2025 को रात्रि में अम्बा पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के लिए गया था। उसी समय मोसा सवार दो अज्ञात व्यक्ति गालियां देते हुए एवं जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर उससे नकदी 9000 रूपये लूटकर भाग गए।
तारबाहर पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। फुटेज में दो व्यक्ति मोसा पर भागते दिखाई दिए। मुखबिर सूचना के आधार पर आरोपियों की पतासाजी कर घेराबंदी की गई और आरोपी शैलेन्द्र उर्फ राज यादव एवं विधि से संघर्षरत् बालक को पकड़कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोसा एवं लूट की रकम 4000 रूपये बरामद की गई।



