Uncategorized

Big Statement of Meenal Chaubey: ‘खुलेंगी एजाज ढेबर के कार्यकाल की फाइलें, टेंडर में हुई गड़बड़ियों की होगी जांच’, निर्वाचित महापौर मीनल चौबे का बड़ा बयान

Big Statement of Meenal Chaubey

रायपुर: Big Statement of Meenal Chaubey रायपुर नगर निगम में महापौर और पार्षदों के चुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है। बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने भारी मतों से जीत दर्ज की। मीनल चौबे ने कांग्रेस की दीप्ति दुबे को 1 लाख 53 वोटों से चुनाव हराया है। वहीं, रायपुर नगर निगम के 70 में से 60 वार्डों पर बीजेपी को जीत मिली है। जीत के बाद निर्वाचित महापौर मीनल चौबे का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: Bharat Tex 2025 : कपड़ा मेला ‘भारत टेक्स 2025’ में शामिल होंगे पीएम मोदी, टेक्सटाइल इंडस्ट्री को मिलेगा नया आयाम, जानिए खास बातें 

Big Statement of Meenal Chaubey निर्वाचित महापौर मीनल चौबे शपथ ग्रहण से पहले कहा कि वे एजाज ढेबर के कार्यकाल की फाइलें खुलवाएंगे। कई टेंडर में हुई गड़बड़ियों की भी जांच होगी। कौन से काम किस मद और शर्त पर हुई, जांच होगी। उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष में हम प्रमाण के साथ आरोप लगाए थे, जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

Read More: Petrol Diesel Price Latest News: सुबह-सुबह आम आदमी के लिए आई अच्छी खबर, इतने रुपए कम हो गए पेट्रोल-डीजल के दाम 

3 लाख से ज्यादा मिले वोट

आपको बता दें कि रायपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे 1 लाख 53 हजार 290 वोटों से जीती हैं। मीनल को 3 लाख 15 हजार 835 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे को 1 लाख 62 हजार 545 वोट मिले हैं। पूर्व महापौर एजाज ढेबर पार्षद पद का चुनाव 1529 वोट से हार गए हैं। हालांकि एजाज ढेबर की पत्नी अपने वार्ड में जीत गई हैं। एजाज ढेबर रायपुर नगर निगम के पूर्व मेयर हैं।

Related Articles

Back to top button