Uncategorized

Train Cancelled News: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद रेल यातायात प्रभावित.. कैंसिल की गईं इतनी ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी

Train Cancelled News | Image Source- IBC24 File

नई दिल्ली। Train Cancelled News : शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 18 हो गया है। मृतकों में 9 महिलाएं, 5 बच्चे और 4 पुरुष शामिल हैं। हादसों का इलाज जारी है। तो वहीं रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपए अनुग्रह राशि के तौर पर देने की रविवार को घोषणा की। रेलवे ने कहा कि गंभीर रूप से घायलों को ढाई-ढाई लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे। इस हादसे के बाद दिल्ली से चलने वाली नौ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है और एक ट्रेन की टाइमिंग बदली गयी है।

read more : Lalu Yadav on Mahakumbh: ‘कुंभ का क्या मतलब है? फालतू है कुंभ..’ फंस गए लालू यादव, महाकुंभ को लेकर दिया विवादित बयान 

बता दें कि इन ट्रेनों में से जो सात ट्रेनें कैंसिल हुई हैं, वह प्रयागराज जाने वाली हैं और जिस ट्रेन का समय बदला गया है वह प्रयागराज जाने वाली ट्रेन है। रेलवे की तरफ से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि आम जनता की जानकारी के लिए यह अधिसूचित किया जाता है कि परिचालन कारणों से रेलवे ने निम्नलिखित ट्रेनों को रद्द/पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है।

ये ट्रेनें की गई कैंसिल

54213/54214(जेएनयू-पीएफएम-जेएनयू, जेसीओ-16.02.2025)
54254/54253(एलकेओ-पीएफएम-एलकेओ, जेसीओ-16.02.2025)
54375/54376(पीएफएम-जेएनयू-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
14102/14101(सीएनबी-पीएफएम/पीआरजी-सीएनबी, जेसीओ-16.02.2025)
04254(एवाई-पीएफएम, जेसीओ-16.02.2025)
04205(एवाई-पीएफएम,जेसीओ-16.02.2025)
04118 (AYC-PRYJ, JCO- 16.02.25)
ट्रेन नंबर-14102 CNB-PYGS JCO 16.02.25
ट्रेन 64567 (बीएससी-टीकेजे) जेसीओ 16/02/2025

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय कहते हैं, “कल जब यह दुखद घटना हुई, उस समय पटना की ओर जाने वाली मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, और जम्मू की ओर जाने वाली उत्तर संपर्क क्रांति प्लेटफॉर्म नंबर 15 पर खड़ी थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री सीढ़ियों पर फिसलकर गिर गया, और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए, और यह दुखद घटना घटी। इसकी उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है। कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई, न ही प्लेटफॉर्म में कोई बदलाव किया गया… घटना की जांच की जा रही है, इसलिए समिति को अपनी रिपोर्ट और निष्कर्ष प्रस्तुत करने दें। प्लेटफॉर्म पर स्थिति अब सामान्य है। सभी ट्रेनें अपने सामान्य समय पर चल रही हैं…”

 

Related Articles

Back to top button