Samvida Karmchari Latest News: संविदा कर्मचारी के लिए फिर आई खुशखबरी, सरकार ने शुरू की नियमितीकरण की तैयारी, विभागों से मांगी गई जानकारी

नई दिल्ली: Samvida Karmchari Latest News देश की राजधानी दिल्ली में संविदा आधार पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को जल्द ही नियमितीकरण का तोहफा मिल सकता है। भाजपा के सत्ता में आने के मद्देनजर, दिल्ली सरकार के विभागों ने वहां काम कर रहे सभी संविदा और अल्पकालिक कर्मचारियों की सूची तैयार करना शुरू कर दिया है, जो भर्ती नीति में भविष्य में बदलाव का संकेत है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Samvida Karmchari Latest News दरअसल, विस चुनाव में आम आदमी पार्टी को हराकर जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आने वाले दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने की प्रक्रिया में है। दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने हाल में एक आदेश में विभिन्न विभागों में कार्यरत सभी संविदा कर्मचारियों और सलाहकारों का ब्योरा मांगा है।
आदेश में कहा गया है, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों/सचिवों से अनुरोध है कि वे अनुबंधित कर्मचारियों, परामर्शदाताओं और अल्पकालिक आधार पर काम कर रहे अन्य कर्मचारियों (यदि कोई हो) की सूची तुरंत सेवा विभाग को सौंपें ताकि उनके बारे में एक जगह जानकारी हो और सक्षम प्राधिकारी से आगे के निर्देश प्राप्त किए जा सकें।’’ विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने ‘‘विकसित दिल्ली संकल्प पत्र’’ में राष्ट्रीय राजधानी में 50,000 युवाओं को समयबद्ध तरीके से सरकारी नौकरी देने का वादा किया है।