Gwalior Kidnapping Case : ग्वालियर में छात्र की किडनैपिंग मामले में बड़ा खुलासा, अपहरण की ऐसी साजिश सुनकर रह जाएंगे हैरान

ग्वालियर : Gwalior Kidnapping Case : ग्वालियर में एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्र ने अपने ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस को चौंका दिया। लेकिन पुलिस की सूझबूझ और सीसीटीवी फुटेज की मदद से सच्चाई सामने आ गई। दरअसल, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर में रहने वाला दसवीं का छात्र कुणाल राजपूत अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से निकला था और अपने झूठे अपहरण की कहानी रच डाली। जब पुलिस ने जांच की तो सीसीटीवी कैमरों में छात्र खुद अपनी साइकिल से मुरैना की ओर जाते हुए नजर आया।
कैसे हुआ मामला उजागर?
Gwalior Kidnapping Case : छात्र कोचिंग के लिए घर से निकला, लेकिन जब तय समय पर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने कोचिंग सेंटर में फोन किया। वहां से जानकारी मिली कि वह कोचिंग आया ही नहीं। जब परिजनों को शक हुआ, तो वे बहोड़ापुर थाना पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तत्काल छात्र की तलाश शुरू कर दी।
मुरैना में मिला छात्र, बोली झूठी कहानी
Gwalior Kidnapping Case : कुछ घंटों बाद मुरैना पुलिस ने सूचना दी कि छात्र छोंदा टोल प्लाजा के पास मिला है। जब बहोड़ापुर पुलिस वहां पहुंची तो छात्र ने बताया कि चार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था और फिर पुलिस फोर्स देखकर उसे वहीं छोड़कर भाग गए। पुलिस को छात्र की बातों पर शक हुआ, तो उसके जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। फुटेज में छात्र खुद अपनी साइकिल से मुरैना की ओर जाता दिखा।
पुलिस ने दिखाई सच्चाई, छात्र ने कबूल किया सच
Gwalior Kidnapping Case : जब पुलिस ने छात्र को सीसीटीवी फुटेज दिखाए, तो वह घबरा गया और झूठी कहानी का खुलासा हो गया। उसने बताया कि मां की डांट से नाराज होकर वह घर से निकल गया था और बाद में झूठी अपहरण की कहानी बना दी। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने छात्र को समझाया और उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अभिभावकों को बच्चों की मानसिक स्थिति को समझने और संवाद बनाए रखने की सलाह दी।