11 से 13 जनवरी तक मोतीपुर में होगा त्रिदिवसीय दिव्य सत्संग समारोह, डोंगरगांव व खुज्जी के विधायक करेंगे शिरकत
11 से 13 जनवरी तक मोतीपुर में होगा त्रिदिवसीय दिव्य सत्संग समारोह, डोंगरगांव व खुज्जी के विधायक करेंगे शिरकत
देवेन्द्र गोरले सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- डोंगरगढ़- डोंगरगढ़ विकासखंड एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोतीपुर में साहू समाज, आदर्श मानस परिवार एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में 11 जनवरी से 13 जनवरी तक त्रिदिवसीय सत्संग
समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में प्रमुख रूप से अपने सन्त मण्डली के साथ 108 धर्माधिकारी श्री सुधाकर शास्त्री साहेब जी श्री सदगुरू कबीर प्राक्टयधाम लहरतरा काशी (उ.प्र.) व आचार्य गददी खरसिया (छ. ग.) एवं संत श्री अनुपमदास जी अपनी भजन मंडली के कलाकारों के साथ कार्यक्रम की शोभा बढाएंगे। इसके अलावा आसपास के संत महंत जन एवं जनप्रतिनिधि भी समारोह में शिरकत करेंगे।
शोभायात्रा से होगा शुभारंभ- त्रिदिवसीय समारोह का शुभारंभ 11 जनवरी शनिवार को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण से किया जाएगा तत्पश्चात शोभायात्रा निकाली जायेगी जो ग्राम भ्रमण करती हुई वापस समारोह स्थल पहुंचेगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीमुख वचन सत्संग किया जाएगा। इसी तरह 12 जनवरी रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रथम सत्र प्रवचन एवं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक द्वितीय सत्र प्रवचन आयोजित होगा। 13 जनवरी सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक प्रथम सत्र प्रवचन एवं दोपहर 3 बजे चौका आरती के साथ समारोह का समापन किया जायेगा। कार्यक्रम के संयोजक मोतीपुर सरपंच एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष राजकुमार साहू , गुलाब वर्मा, हेमंत साहू , कचरू साहू , दिगम्बर साहू , पुरषोत्तम साहू ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में तीनों दिन भोजन भंडारा का आयोजन भी रखा गया है।
यह भी होंगे उपस्थित- तीन दिवसीय समारोह मे डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू , खुज्जी विधायक छन्नी चन्दू साहू , पूर्व विधायक भोलाराम साहू , डोंगरगांव पूर्व विधायक खेदूराम साहू , साहू संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नीरेंद्र साहू , जिला साहू संघ के अध्यक्ष कमल किशोर साहू , महामंत्री पूरनलाल साहू , डोंगरगढ़ तहसील साहू संघ के अध्यक्ष हंसराज साहू एवं समाजसेवी मेवालाल साहू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117