Face To Face Madhya Pradesh: मजहब देखकर नौकरी..MP में नया बखेड़ा, क्या धर्म के आधार पर किसी को नौकरी से वंचित करना जायज है?
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/mp-43-nccGII-780x470.jpeg)
भोपाल। Face To Face Madhya Pradesh: भोपाल के एक होर्डिंग ने आज पूरे एमपी का सियासी पारा हाई कर ऱखा था। होर्डिंग में हिंदू धर्म के कारिगरों मसलन हलवाई, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक के नंबर देकर उनसे काम करवाने की अपील की गई थी। अब कुछ लोग इसे ठीक बता रहे हैं तो कुछ लोग इसे समाज को बांटने वाला, लेकिन सवाल ये है कि ये कोई पहला मामला है नहीं जब ऐसे पोस्टर्स जारी किए गए हों बिलीव सिस्टम अलग होने के आधार पर क्या किसी को नौकरी से वंचित किया जाना चाहिए तो इसके तमाम पहलुओं पर बात करेंगे।
भोपाल में होर्डिंग ने सियासी बवाल मचा दिया। भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में लगे होर्डिंग में लिखा है कि इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक से लेकर हलवाई तक का काम हिंदुओं को ही दिया जाए। इसमें बाकायदा उनके नाम और नंबर भी लिखे गए हैं और होर्डिंग लगाने वाले दंपत्ति का इसके पीछे का तर्क भी कुछ अलग ही है। होर्डिंग को हिंदू संगठन के कुछ लोग ठीक मान रहे हैं तो दूसरी तरफ मुस्लिम धर्म के संगठनों ने इस पोस्टर पर कड़ी आपत्ति जताकर इसका विरोध किया है।
Face To Face Madhya Pradesh: विवाद बढ़ा तो नगर निगम और पुलिस ने तत्काल होर्डिंग को हटाया। इधर मुस्लिम वर्ग ने जहांगीराबादथाना पहुंचकर होर्डिंग लगाने वाले लोगो पर कार्रवाई की मांग की। विवाद के बाद होर्डिंग हटा दिया गया हो लेकिन पोस्टर लगाने वाली महिला और जागौरी समिति के लोग कह रहे हैं कि अब वो घर-घर जाकर लोगों से अपील करेंगे कि सिर्फ हिंदू समाज के लोगों से ही काम कराएं। भोपाल में इससे पहले दीवाली के मौके पर ऐसे पोस्टर्स भी देखने को मिले थे, लेकिन सवाल ये है कि क्या इस तरह पोस्टर समाज को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं ?