छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

मौसम में बदलाव, लोग ले रहे हैं आलाव का सहारा

पाटन—- प्रदेश भर में मौसम के अचानक बदलाव के कारण ठंड सा लगने लगा है जिसके चलते ही
,मंगलवार को अंचल में हल्का बुंदाबांदी भी हुई है, मौसम ने ठिठुरन पैदा कर दिया है,अंचल के तरीघाट, केसरा ,बोरेंदा, भनसुली,सोनपुर, सिपकोना, खम्हरिया, डंगनिया में लोगों को आलाव का सहारा लेते देखा जा सकता है, लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़ों जैसे स्वेटर, साल के आलावा आलाव का सहारा लेकर मौसम से बच रहे हैं, ,मौसम के बदलते मिजाज के वजह स मौसमी बिमारी सर्दी खांसी जैसे बीमारियो से ग्रसित हो सकते हैं, जिस तरह से अचानक बदले मौसम में किसानों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है

मौसम विभाग के अनुसार बारिश की आशंका

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 31दिसंबर से प्रदेश मे मौसम में बदलाव होगा, जिसके चलते बदली के साथ हल्दी बारिश या ओलावृष्टि की संभावना जताई है यह 3जनवरी मतलब तीन,चार दिनों तक रह सकता है जिसके बाद ही मौसम खुल पाएगा

लोगों को ठंड लगने से आलाव का सहारा लेना होगा

बदलते मौसम के कारण ठंड लग रही है, लोगों मे ठिठुरन सा अहसास होने लगा है, लोग ठंड से बच गर्म कपड़ों के साथ ही आलाव का सहारा ले रहे हैं, मौसम खराब होने चलते बच्चों व बुजुर्गों को सर्दी,खांसी की समस्या हो रही है

किसानों के लिए मुसीबत

अंचल के ज्यादातर किसानों के धान ब्यारा मे पड़ा हुआ है, सोसायटी में टोकन सिस्टम होने के कारण वज अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हल्की बूंदाबांदी होने के कारण किसान मुश्किल में पड़ गए हैं, जिसके चलते वे परेशान दिख रहे हैं, कहीं अचानक बारिश हुई तो धान के भिगने की आशंका वे जता रहे हैं

Related Articles

Back to top button