Uncategorized

Kiss Day Shayari : ‘चूम लूं तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश..’ Kiss Day पर पार्टनर को भेजें ये रोमांटिक शायरी, पढ़कर लग जाएगी तन-बदन में आग

Kiss Day Shayari | Source : AI Meta

Kiss Day Shayari : किस डे, जो हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है, प्यार के अंतरंग और स्नेही इशारों का एक वैश्विक उत्सव है, इस साल 2025 में यह दिन गुरुवार को पड़ रहा है। कपल्स अक्सर अपनी भावनाओं को चुंबन के मीठे इशारों के माध्यम से व्यक्त करते हैं, जो एक दूसरे की भावनाओं और रिश्ते के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह चुंबन के साथ प्यार के बंधन को संजोने और पोषित करने की याद दिलाता है, जो इस इशारे के माध्यम से हमारी भावनाओं को व्यक्त करने से आने वाली गर्मजोशी और अंतरंगता को दर्शाता है।

read more : Accident Latest News : यहां हुआ दर्दनाक हादसा.. श्रद्धालुओं से भरी ऑटो की ट्रक से हुई जोरदार टक्कर, 3 की मौत और 5 घायल

इस दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग अक्सर गिफ्ट्स, कार्ड्स, फूल और खासकर किस के जरिए अपने पार्टनर को खुश करते हैं। अगर आप भी अपने पार्टनर को किस डे पर कुछ खास संदेश भेजकर उन्हें हैरान करना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन विशेज और मैसेज, शायदी दी गई हैं, जो आपके प्यार को और गहरा कर सकते हैं।

Kiss Day Wishes

जानते हैं वो फिर भी अनजान बनते हैं
इसी तरह वो हमें परेशान करते हैं
पूछते हैं हमसे कि आपको क्या पसंद है
खुद जवाब होकर सवाल करते हैं!

हैप्पी किस डे!

मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक किस मांगना,
और आज तो मांगने का बहाना भी है.
हैप्पी किस डे!

आज खुदा ने मुझसे कहा
भुला क्यों नहीं देते उसे
मैंने कहा इतनी फिक्र है
तो मिला क्यों नहीं देते उसे.
हैप्पी किस डे!

Kiss Day Wishes, Quotes, Message & Shayari 2025

आपके होंठों का स्पर्श मेरे दिल को धड़काता है
दूर रहकर आपकी याद दिलाता है
प्यार है इतना की दिल आपसे दूर नहीं रह पाता है
हैप्पी किस डे 2025

 

मोहब्बत खामोशी से मुकाम तक पहुंची है
दिल को मंजिल हासिल कर लेने दो
लबों को लबों से छू लेने दो
हैप्पी किस डे 2025

आज का मौसम बहुत सुहाना है
तुम्हारे साथ कुछ समय बिताना है
अपने प्यार के दिन को इस दिन के साथ यादगार बनाना है
Happy Kiss Day 2025

दिल अब बस तुझे ही चाहता है
तेरी यादों में हमेशा खो जाता है
लग गई है तेरे इश्क की आदत
तेरे होंठों को चूमने को दिल चाहता है
हैप्पी किस डे 2025

Kiss Day Wishes, Quotes, Message & Shayari 2025

हम करते हैं उस हंसी रात का इंतजार
जब उनकी निगाहें हमारी निगाहों के होगीं साथ
बैठे रहें हम दोनों पूरी रात
जब उनके होठों की सुर्खियां हमारे होठों के होगी साथ
Happy Kiss Day 2025

 

आप एक सुंदर गुलाब जैसी हो
बहुत नाजुक हो लेकिन एक सपने जैसी हो
होठों से छू कर करूं आपको प्यार
हमेशा करते रहें आपको प्यार ही प्यार
हैप्पी किस डे 2025

लबों को चूमते वक्त जब वो नजरें झुकाती है
दिल में होती है अजीब सी हलचल
जब आप हौले से मुस्कुराती हैं
आंखें उठाकर करती हैं जब आप दीदार
साथ बिताया हर लम्हा आता है याद
Happy Kiss Day 2025

 

मोहब्बत के रंग में डूबी शाम रहे
एक नई शुरूआत का पैगाम हो
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे
जेसे मेरे होंठों पर बस लिखा तेरा ही नाम हो
Happy Kiss Day 2025

तम्मना हो मिलने की तो
बंद आंखों में भी नज़र आएंगे
महसूस करने की तो कोशिश कीजिए
दूर होते हुए भी पास नजर आएंगे.
हैप्पी किस डे!

 

चूम लूं तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश है।

Related Articles

Back to top button