धर्म

कन्यादान का सौभाग्य बहुत ही किस्मत वालों को मिलता है!

*कन्यादान*
कन्यादान का सौभाग्य बहुत ही किस्मत वालों को मिलता है!
बहुत किस्मत वाले होते हैं वे पिता जिनके पास कन्या रूपी धन होता है!!
दिनांक 20 फरवरी 2025, ( तदनुसार फाल्गुन कृष्ण सप्तमी, वि सं 2081) दिन- गुरुवार को होने वाले मेरी प्रिय लाड़ली सुपुत्री के विवाहोत्सव के इस महाकुंभ में सम्मिलित होकर कन्यादान रूपी महायज्ञ का आप भी पुण्य लाभ लें, बेटी को नव जीवन का आशीर्वाद देवें।
*सबसे बड़ा दान: कन्यादान ।*
बहुत किस्मत वाले होते हैं वे पिता, जिनके पास कन्या रूपी धन होता है। मुझे इस दिन, इस पल, इस घड़ी का मुझे वर्षों से इंतजार था कि कब मेरी नन्ही परी अपने नन्हे-नन्हे कदमों से चलते हुए बड़ी होगी और डोली पर सवार होगी। अब वह समय बहुत ही निकट आ गया है, जब मेरी सोन चिरईय्या का आपकी गरिमामयी उपस्थिति में कन्यादान संपन्न होगा और वह अपने जीवनसंगी के साथ नव जीवन की स्वर्णिम शुरुआत करेगी। आपका आगमन मेरा सौभाग्य एवं बेटी के लिए अनंत आशीर्वाद होगा।
“जिस नन्ही कली को प्रेम से सींचा, अब उसका जीवन संवारने का समय आ गया।
हमें गर्व है कि हम अपने हृदय के टुकड़े को सौंपने जा रहे हैं,
आप स्नेहिल साक्षी बनें, यह हमारा विनम्र आग्रह है”।।
सादर धन्यवाद💐💐💐🙏
स्थान: मंगल भवन, सहसपुर लोहारा, कवर्धा
जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़।
श्री शंकराचार्य शिष्य
पण्डित देव दत्त दुबे
*8085074455*

Related Articles

Back to top button