Uncategorized

Mahakumbh Magh Purnima Snan Live: माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ का पांचवा अमृत स्नान आज.. संगम तट पर उमड़ा जनसैलाब, 2.5 करोड़ श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान

Mahakumbh Magh Purnima Snan Live| Photo Credit: IBC24

Mahakumbh Magh Purnima Snan Live: प्रयागराज। 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ अब धीरे-धीरे समापन की ओर बढ़ रहा है। आज यानि 12 फरवरी 2025 को माघ पूर्णिमा मनाई जा रही है। माघ पूर्णिमा पर इस साल महाकुंभ का पांचवां अमृत स्नान भी किया जा रहा है। महाकुंभ के पांचवें स्नान पर ब्रह्म मुहूर्त में लगभग 48 लाख श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा ली है। अभी भी लाखों लोग संगम तट पर मौजूद हैं। पुलिस के आला अधिकारी भी मेला क्षेत्र में मौजूद हैं। CM योगी सुबह 4 बजे से लगातार महाकुंभ मेले की निगरानी कर रहे हैं।

Read more: Magh Purnima Vrat Katha: इस कथा के बिना अधूरा है माघ पूर्णिमा का व्रत, दूर होंगे सारे कष्ट, पापों से मिलेगी मुक्ति

आज स्नान करेंगे 2.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु

मिली जानकारी के मुताबिक, आज 2.5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के संगम में डुबकी लगाने का अनुमान है। बता दें कि, संगम से 10 किमी तक श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ कंट्रोल करने के लिए 15 जिलों के DM तैनात किए गए हैं। सुबह 8 बजे श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए जाएंगे। मालूम हो की 13 जनवरी से अब तक करीब 46 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।

Read more: माघ पूर्णिमा पर बना 4 अद्भुत दिव्य योग, इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि 

आज बंद रहेंगे अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर

Mahakumbh Magh Purnima Snan Live: माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के चलते अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर को किया गया बंद। श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि, बाहर से ही दर्शन पूजन कर आगे बढ़ें। श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने पर गुरुवार को अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन कर सकेंगे श्रद्धालु।

Related Articles

Back to top button