सुधांशु बघेल शिक्षित एवं समाजसेवी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 को हर गांव गली में मिल रहा है समर्थन एवंआशीर्वाद
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0191-780x470.jpg)
सुधांशु बघेल शिक्षित एवं समाजसेवी जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 को हर गांव गली में मिल रहा है समर्थन एवंआशीर्वाद
कुंडा — जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3 से सुधांशु बघेल,को भारी समर्थन मिल रहा है इस क्षेत्र में पहली बार कम उम्र के प्रत्याशी युवा चेहरा को कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया है जिसमें गांव गांव में समर्थन मिल रहा है और जनसंपर्क के दौरान सुधांशु बघेल को आशीर्वाद ग्राम वासियों के द्वारा दिया जा रहा हैप्रचार अभियान,मे सबसे आगे चल रहा है और जनसंपर्क कर आम जनता से आशीर्वाद मांग रहा है प्रत्येक घरों बाजारों एवं दुकानों में घूम-घूम कर मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर अपने समर्थन देने का अपील कर रहा है जिला पंचायत चुनाव में क्षेत्र क्रमांक 3 से मजबूती से और क्षेत्र में सक्रिय होकर जनसंपर्क,आम जनता से आशीर्वाद मांग रहा है सुधांशु बघेल का कहना है कि मैं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 3के लिए विकास और जनता की सेवा के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहूंगा जनता का समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद में लोगों की समस्या को निराकरण करूंगा करके जनसंपर्क कर रहा है लोगों का आशीर्वाद एवं समर्थन मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है आप लोगों का समर्थन और आशीर्वाद मेरे को मिलेगा विश्वास है, गांव गांव घूम घूम कर,जन समर्थन मांग रहे हैं आज ग्राम कुंडा में जन समर्थन नाचा पार्टी के साथ घूम घूम कर समर्थन मांगते हुए दिखे उनके साथ क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासी एवं कांग्रेस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे