Moradabad Food Poisoning: गाजर का हलवा खाकर बिगड़ी 100 से भी ज्यादा लोगों की तबीयत, उल्टी दस्त की शिकायत लेकर पहुंचे अस्पताल
मुरादाबाद। Moradabad Food Poisoning: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां शादी में गाजर का हलवा खाने से 100 से भी ज्यादा लोगों की तबियत खराब हो गई। जिसके बाद सभी लोगों को सरकारी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। वहीं इस घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
दरअसल, फरिदनगर गांव में एक शादी कार्यक्रम में शाम के समय जब खाना खाने का समय हुआ तो शादी के प्रोग्राम में पहुंचे लोगों ने और मेहमानों ने गाजर का हलवा खाया और कुछ देर बाद उनकी तबियत खराब होने लगी। अचानक लोगों की तबियत खराब होने के बाद लोगों को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। इस घटना के बाद डॉक्टर का कहना है कि फूड पॉइजनिंग होने के कारण लोगों की तबियत खराब हुई है।
Moradabad Food Poisoning: इस घटना में गांव और दोनों पक्षों के 100 से अधिक लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आने से बीमार हो गए। बीमार लोगों के परिजनों ने आनन-फानन बच्चों सहित कई लोगों को नगर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहीं काफी संख्या में लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट है, जहां सभी लोगों का इलाज जारी है।