छत्तीसगढ़

अमर अग्रवाल : *प्रत्येक नए वार्ड को मिलेगी 1 करोड़ की सौगात, घर-घर तक पहुंचेगी मूलभूत सुविधाएं

अमर अग्रवाल : *प्रत्येक नए वार्ड को मिलेगी 1 करोड़ की सौगात, घर-घर तक पहुंचेगी मूलभूत सुविधाएं*

छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
बिलासपुर / कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में कई गांवों को नगर निगम में शामिल कर 32 नए वार्ड बनाये थे। मगर इन वार्डो में रह रही जनता समस्याओं से जूझती रही । सड़क, पानी एवं बिजली जैसी जरूरी सुविधाएं भी अब तक यहाँ के लोगों को नहीं मिली हैं।

नगर निगम क्षेत्र में आने वाले चार विधानसभा के मौजूदा विधायक अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धरमजीत सिंह और सुशांत शुक्ला ने इन वार्डों के नागरिकों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही उन्हें राहत मिलेगी और विकास कार्यों को गति दी जाएगी। इन क्षेत्रों में ई-बस सेवा शुरू की जाएगी, जिससे इन वार्डों की शहर से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। साथ ही पार्क, गार्डन, बस स्टैंड और सामुदायिक भवन जैसी सुविधाओं का विस्तार होगा, जो इन इलाक़ों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने में सहायक होगी। सड़क, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा।

कांग्रेस कार्यकाल में उपेक्षित रहे इन क्षेत्रों के विकास के लिए प्रत्येक वार्ड में 1 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की जाएगी, जिससे लोगों की जरूरतों को पूरा किया जा सके।

इन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों ने कहा कि भाजपा की सरकार इन क्षेत्रों के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। भाजपा की प्राथमिकता हर वार्ड तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है, ताकि यहाँ पर रहने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी न झेलनी पड़े ।

Related Articles

Back to top button