खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाईदेश दुनियाराजनीतिक

महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार एवं पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने किया रोड शो

भाजपा जो कहती है वह करती है - मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

दुर्ग / मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुर्ग शहर की महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार एवं 60 वार्डों के प्रत्याशियों के पक्ष में शहर के मुख्य मार्गो रोड शो किया दुर्ग के बस स्टैंड से प्रारंभ होकर पचरी पारा कुआं चौक फरिश्ता कंपलेक्स से होते हुए पोल साय पारा चौक, तकिया पारा चौक, होटल मान चौक, तमेर पारा चौक, कंकालिन मंदिर चौक, पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक, चंडी मंदिर चौक, शिवपारा चौक, सिद्धार्थ नगर चौक, गंजपारा, शनिचरी बाजार होते हुए गांधी चौक ,जवाहर चौक, तहसील ऑफिस चौक वहां से होते हुए गौरव पथ मार्ग से होते रानी लक्ष्मी बाई चौक कसारीडीह चौक कन्हैया पुरी चौक महाराजा चौक में जाकर संपन्न हुई तत्पश्चात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आम जनमानस को संबोधित किया |

इस अवसर पर मुख्य रूप से सांसद विजय बघेल, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त विधायक ललित चंद्राकर, विधायक गजेंद्र यादव, दुर्ग जिला संगठन प्रभारी राजीव अग्रवाल, जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक और महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार उपस्थित रहे | रोड शो के दौरान दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजकुमार यादव ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा प्रवेश किया |

इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के मतदाता, रहवासियों में धन्यवाद ज्ञापित करता हूं आप सभी ने रोड शो फूलों की वर्षा कर एवं माला से स्वागत जगह-जगह स्टेज के माध्यम से किया वह मुझे विश्वास दिलाता है कि कमल जीत रहा है आने वाले 11 तारीख को आप सभी के बहुमूल्य मत भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार को और 60 वार्ड के प्रत्याशियों वैसे एक वार्ड के प्रत्याशी जो निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं उन्हें में बधाई देता हूं और अब बचे हुए 59 वार्ड में कमल छाप में बटन दबाना जिताना है अभी 13 महीने में हमने मोदी जी के गारंटी को पूर्ण किया है छत्तीसगढ़ की सरकार ने पूर्ण किया है चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो की बात हो या फिर किसानों से किया हुआ वादा ₹3100 प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी करना इस साल 139 लाख मैट्रिक टन धान की खरीदी किए हैं प्रदेश के 27 लाख किसानों के खाते में जो अंतर की राशि है 12000 करोड़ की राशि स्थानांतरित किए हैं प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के महतारी वंदन की 12 महीने से लगातार महतारी वंदन योजना की किस्त भेज रहे हैं देश में एकमात्र ऐसी सरकार है जो मोदी जी की गारंटी है सबसे ज्यादा पूर्ण किया है जिन किसानो के पास कृषि हीन भूमि नहीं है और वह वर्तमान में 562000 है उन्हें हम साल में ₹10000 देंगे हमने 15 दिन के अंदर में भूमिहीन किसानों को ₹10000 दिए हैं मोदी जी की गारंटी मतलब वादा की गारंटी है

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आगे कहा कि आज प्रदेश में हम सुशासन स्थापित करने का काम कर रहे हैं पूर्व कि कांग्रेस सरकार ने शराब घोटाला, कोयला घोटाला, पीएससी घोटाला, चावल घोटाला , मैं स्पष्ट कह देता हूं कि जिन्होंने भी यह काम किया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा इन सारे घोटाले की जांच की जा रही है अभी वर्तमान में हमने अटल विश्वास पत्र लाया है नगर निगम चुनाव को लेकर मतदाता भाइयों, बहनो के लिए बहुत सारे वादा है अटल विश्वास पात्र में आप सभी देखेंगे तो पाएंगे की नगर के क्षेत्र में जो नजूल की भूमि कब्जा कर घर बना कर रह रहे हैं उन्हें कानून के आधार पर मलिकना हाथ दिलाएंगे उन्हें पत्ता भी देंगे और उसके आधार पर उन्हें लोन भी प्राप्त होगा ऐसा प्रावधान बनाया जाएगा हमारी नगरी क्षेत्र के लिए महिलाओं के लिए टैक्स के लिए 30% की छूट दी जा रही है और जो भी हमारे मतदाता भाई हैं जो 7 तारीख तक टैक्स पटा रहे हैं उन्हें 10% की छूट दी जाएगी आप सभी अटल विश्वास पत्र को पढ़ें आप सभी को पता चलेगा कि भारतीय जनता पार्टी आम जनमानस के उत्थान को लेकर प्रतिबद्ध है स्ट्रीट वेंडर ठेला खोमचे लगाने वाले उनके उत्थान को लेकर भी सरकार प्रतिबद्ध है उन्हें ₹30000 की राशि प्रदान की जाएगी छत्तीसगढ़ की सरकार दुर्ग विकास को लेकर प्रतिबद्ध है इसकी जिम्मेदारी मैं स्वयं लेकर जा रहा हूं आप सभी महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार एवं समस्त 59 वार्डों के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिलाए |

भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी अल्का बाघमार ने कहा कि आप सभी ने देखा कि दुर्ग में विकास की जो गौरव गाथा थी और रुक गई थी पर अब समय आ गया है इस गौरव गाथा को वापस हम आगे बढ़ाएंगे आप सभी ने जनसंपर्क के दौरान जो इसने प्यार और अपनापन दिया वह निश्चित तौर पर वह मेरे लिए अविस्मरणी है और मैं यह कामना करती हूं कि आप सभी का स्नेह है भारतीय जनता पार्टी को मत रूप में प्राप्त होगा नगर निगम को लेकर प्रदेश में जो अटल घोषणा पत्र वह आम जनमानस के जीवन स्तर को बदल कर रख देगा मैं आप सभी से अपील करती हूं कि आप सभी मुझे और मेरे समस्त 59 वार्डों के प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य वोट प्रदान कर हमें जीत प्रदान करें ताकि दुर्ग को वापस विकास की ओर लौटा सके |

आयोजित रोड शो में उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये, विनायक नातु, अरविंदर खुराना कांतिलाल जैन, मंत्री दीपक चोपड़ा, सह कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, सह कार्यालय मंत्री अनूप सोनी, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ,सह मीडिया प्रभारी राकेश दुग्गड, गौतम निरंकारी रजनी श्रीवास्तव नारायण दत्त तिवारी जितेंद्र सिंह राजपूत मंडल अध्यक्ष कमलेश फेकर, बंटी चौहान, मनमोहन शर्मा, महेंद्र लोढ़ा ,कौशल साहू, संतोष सोनी, सतीश समर्थ, रजा खोखर,अजय तिवारी, उपकार चंद्राकर, बानी सोनी, गायत्री वर्मा डॉक्टर सुनील साहू, राजेश सिंह राजपूत, नवीन पवार, नितेश साहू, मनोज शर्मा ,मुकेश सोनकर, राहुल दीवान, गौरव शर्मा ,सहित बड़ी समस्त 59 वार्डों के प्रत्याशी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button