Uncategorized

Delhi Election Live Result: 36 सीटों पर बीजेपी ने बनाई बढ़त.. बीजेपी मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान, कहा – ‘दिल्ली को AAP-दा ने आपदा..’

Delhi Election Live Result। Photo Credit: IBC24

Delhi Election Live Result:नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की 70 सीटों पर मतगणना शुरू हो गई है। चुनाव के शुरुआती रूझान भी सामने आने लगे हैं। इस बार दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सभी दलों ने मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई अहम वादे किए हैं। वहीं, रूझानों में दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिली है।

Read more: Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Results Live: दिल्ली में EVM से गिनती शुरू.. आप और कांग्रेस का बुरा हाल, देखें ताजा 

बता दें कि, 36 सीटों पर बीजेपी ने बढ़त बनाई है। वहीं, बीच राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि, “राजौरी गार्डन सीट के साथ-साथ 50 सीटों पर बीजेपी जीतेगी। दिल्ली को AAP-दा ने आपदा बना कर रख दिया। केजरीवाल के कल के पैंतरे बता रहे थे कि वे चुनाव हार चुके हैं।”

Related Articles

Back to top button