Kumbh Mela Special Train: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. दुर्ग और इतवारी से चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें शेड्यूल

Kumbh Mela Special Train: बिलासपुर। रेल यात्रियों की सुविधा हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कुंभ मेला 2025 के अवसर पर स्पेशल ट्रेन 08767/08768 (दुर्ग-टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला स्पेशल चलाई जा रही है। यह ट्रेन दुर्ग से 16 फरवरी 2025 (रविवार) को रवाना होगी तथा टुंडला से 18 फरवरी 2025 (मंगलवार) को वापस आएगी। वहीं, गाड़ी संख्या 08863/08864 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टूंडला-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का भी परिचालन किया जा रहा है।
08767 (दुर्ग-टुंडला) कुंभ स्पेशल ट्रेन शेड्यूल
- प्रस्थान: दुर्ग से 16 फरवरी 2025 को सुबह 10:40 बजे
- रायपुर (11:20 आगमन, 11:40 प्रस्थान)
- भाटापारा (12:10 आगमन, 12:12 प्रस्थान)
- उसलापुर (13:20 आगमन, 13:30 प्रस्थान)
- पेंड्रा रोड (14:48 आगमन, 14:50 प्रस्थान)
- अनूपपुर (15:30 आगमन, 15:35 प्रस्थान)
- शहडोल (16:19 आगमन, 16:24 प्रस्थान)
- उमरिया (17:22 आगमन, 17:24 प्रस्थान)
- कटनी (19:35 आगमन, 19:45 प्रस्थान)
- प्रयागराज (02:05 आगमन, 02:10 प्रस्थान)
- टुंडला (09:30 आगमन)
08768 (टुंडला-दुर्ग) कुंभ मेला टोड स्पेशल ट्रेन शेड्यूल
- प्रस्थान: टुंडला से 17 फरवरी 2025 को दोपहर 11:30 बजे
- प्रयागराज (18:50 आगमन, 18:55 प्रस्थान)
- कटनी (02:05 आगमन, 02:15 प्रस्थान)
- उमरिया (03:25 आगमन, 03:27 प्रस्थान)
- शहडोल (04:30 आगमन, 04:32 प्रस्थान)
- अनूपपुर (05:10 आगमन, 05:15 प्रस्थान)
- पेंड्रा रोड (05:55 आगमन, 06:00 प्रस्थान)
- उसलापुर (10:00 आगमन, 10:10 प्रस्थान)
- भाटापारा (10:52 आगमन, 10:54 प्रस्थान)
- रायपुर (11:40 आगमन, 11:45 प्रस्थान)
- दुर्ग (12:40 आगमन)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें कि, इस स्पेशल ट्रेन में 16 एलएचबी कोच होंगे, जिनमें स्लीपर, एसी और जनरल कोच शामिल होंगे। रेलवे ने यात्रियों के अपील की है कि, इस विशेष सेवा का अधिकतम लाभ उठाएं एवं कुंभ मेले की यात्रा को सुविधाजनक बनाएं। वहीं, अधिक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से संपर्क करें।
Read more: SSC Constable recruitment fraud: SSC आरक्षक भर्ती फर्जीवाड़े का भंडाफोड़, BSF ने 9 आरोपियों को पुलिस के हवाले किया
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी-टूंडला-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी कुंभ स्पेशल ट्रेन
दूसरी कुंभ स्पेशल ट्रेन 08863/08864 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टूंडला-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचलन करने का फैसला किया गया है। यहां देखें पूरे शेड्यूल…
08863 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी-टूंडला) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शेड्यूल
- 07 फरवरी 2025 शुक्रवार को गाड़ी संख्या 08863 सुबह 08:15 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी स्टेशन (NITR) से प्रस्थान करेगी।
- प्रयागराज (PRYJ) 02:10-02:15 बजे होते हुए टुंडला (TDL) 09:30 बजे पहुंचेगी।
08864 (टूंडला-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी) कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शेड्यूल
- यह ट्रेन सुबह 11:30 बजे टुंडला (TDL) से प्रस्थान करेगी।
- प्रयागराज (PRYJ) 18:50-18:55 बजे, होते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी (NITR) 13:35 बजे पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में SLRD-2, GS-3, GSCN-10, ACCN-2, ACCW-1 सहित कुल 18 ICF कोच होंगे।