थाना – सरकंडा… *थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही

*थाना – सरकंडा… *थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले के विरूद्ध सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर से भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट
📌 *धारदार हथियार लहराकर आने जाने वाले लोगो को कर रहा था भयभीत।*
📌 *आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू किया गया जप्त।*
📌 *आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय किया गया पेश।*
*नाम आरोपी:-*
01. सुमित उर्फ सेट्ठी पाण्डेय पिता भोलाप्रसाद पाण्डेय उम्र 20 वर्ष निवासी चिंगराजपारा स्कूल के पास, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)
2. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं नगरीय निकाय चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह(भापुसे) द्वारा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने हेतु थाना क्षेत्र में लगातार स्ट्रीट/संध्या पेट्रोलिंग करने निर्देशित किया गया है, जिसके पालन में क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग एवं स्ट्रीट भ्रमण की जा रही है कि सूचना मिला कि प्रथम हास्पिटल के पास मेन रोड में एक व्यक्ति अपने हाथ में धारदार चाकू रखा है, एवं आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा है, उक्त सूचना के संबंध में त्वरित कार्यवाही करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर उदयन बेहार एवं सी.एस.पी. (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं प्रभारी निरी. निलेश पाण्डेय के निर्देशन में टीम तैयार कर टीम मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी सुमित उर्फ सेट्ठी पाण्डेय को धारदार चाकू के साथ पकड़ा गया जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।