छत्तीसगढ़
कवर्धा में आज से शुरू होगा राष्ट्रीय साफ्टबॉल टूर्नामेंट, दिल्ली, चंडीगढ़ व अन्य राज्यों से 14 टीमें पहुंची
कवर्धासबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़- कवर्धा शहर में राष्ट्रीय साफ्टबॉल स्पर्धा होगी। स्कूल गेम्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से 26 से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दिल्ली, चंडीगढ़ समेत अन्य राज्यों की कुल 14 टीम हिस्सा ले रही है। ये सभी टीमें कवर्धा पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट के लिए छिरपानी कॉलोनी मैदान को तैयार किया गया है। बुधवार को इस मैदान में छग की टीम वार्मअप और अभ्यास करते नजर आई।
इन राज्यों से आई टीम: स्कूल गेम्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के फील्ड ऑफिसर शुभम मिश्रा बताते हैं कि टूर्नामेंट में आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, जम्मू- कश्मीर, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना आदि राज्यों की 14 टीमें हिस्सा ले रही हंै। खिलाड़ी अभ्युदय स्कूल कवर्धा में ठहरेंगे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/9993199117