Mallikarjun Kharge Statement: ‘तेरे बाप का भी मैं… चुप, चुप, चुप बैठ’, राज्यसभा में पूर्व पीएम के बेटे पर जमकर बरसे मल्लिकार्जुन खरगे, खूब वायरल हो रहा बयान

Mallikarjun Kharge Statement: नई दिल्ली। बीते सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के अभिभाषण पर राज्यसभा और लोकसभा में सोमवार को चर्चा हुई। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस चर्चा में हिस्सा लिया। हालांकि, इस दौरान खरगे इतना ज्यादा गुस्से में आ गए कि,उन्होंने बीजेपी सांसद नीरज शेखर को खूब फटकार लगा दी। वहीं, उनका ये बयान अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Read more: UCC in Gujarat: उत्तराखंड के बाद अब इस राज्य में लागू होगा UCC, सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर दी जानकारी, बनाई 5 सदस्यीय कमेटी
दरअसल, मल्लिकार्जुन खरगे डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत का मुद्दा उठा रहे थे। इस दौरान नीरज शेखर ने उन्हें टोक दिया, बस फिर क्या था। इसी बात पर खरगे भड़क गए और बीजेपी सांसद नीरज शेखर को फटकारते हुए कहा-‘ तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था। तू क्या बात करता है। उसको लेकर घूमा। चुप, चुप, चुप बैठ… चुप बैठ’।
Read more: Indians Deported From US: ट्रंप ने इंडिया को दिया झटका.. अवैध घोषित हुए 18 हजार भारतीय, की जा रही देश से निकालने की तैयारी
Mallikarjun Kharge Statement: बता दें कि, बीजेपी सांसद नीरज शेखर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं। 2019 में समाजवादी पार्टी छोड़कर वे बीजेपी में शामिल हुए थे। कांग्रेस अध्यक्ष की इस तीखी प्रतिक्रिया से न सिर्फ संसद में माहौल गरमाया बल्कि अब सोशल मीडिया पर भी इनके बयान को लेकर बसह छिड़ गई है।
राज्यसभा में चर्चा के दौरान पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर पर भड़के मल्लिकार्जुन खरगे। कहा- “तेरे बाप का भी मैं ऐसे ही साथी था…चुप, चुप, चुप बैठ…”#MallikarjunKharge #Congress #RajyaSabha #Parliament #ViralVideo @INCIndia @kharge pic.twitter.com/7DgaH7WHym
— IBC24 News (@IBC24News) February 4, 2025