Uncategorized

Car Caught Fire Betul : दौड़ती कार में लगी भीषण आग, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, चंद सेकेंड में जलकर हुई खाक

Car Caught Fire Betul: Image Source- IBC24

बैतूल : Car Caught Fire Betul  जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर थाने के बंजारीमाई के पास बीती रात करीब 2 बजे एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार सवारों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण और बचाव प्रयास रानीपुर थाने के पास बंजारीमाई में यह घटना उस समय हुई जब आमढाना निवासी अंकित अपने परिजनों के साथ बैतूल जा रहे थे। अचानक उनकी कार में आग लग गई, जिससे चालक और सवारों ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। तीन लोग कार में सवार थे और वे सभी सुरक्षित हैं।

Read More : CG Panchayat Election 2025 : छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, जानिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया

Car Caught Fire Betul :  सूचना मिलते ही पहुंची 100 डायल और फायर ब्रिगेड आग लगने की सूचना मिलने पर 100 डायल के पायलट श्याम वानखेड़े और सैनिक मिश्रीलाल गुजरे ने नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

Related Articles

Back to top button