Car Caught Fire Betul : दौड़ती कार में लगी भीषण आग, कार सवारों ने कूदकर बचाई जान, चंद सेकेंड में जलकर हुई खाक

बैतूल : Car Caught Fire Betul जिले की घोड़ाडोंगरी तहसील के रानीपुर थाने के बंजारीमाई के पास बीती रात करीब 2 बजे एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि कार सवारों ने समय रहते कार से कूदकर अपनी जान बचाई। आग लगने का कारण और बचाव प्रयास रानीपुर थाने के पास बंजारीमाई में यह घटना उस समय हुई जब आमढाना निवासी अंकित अपने परिजनों के साथ बैतूल जा रहे थे। अचानक उनकी कार में आग लग गई, जिससे चालक और सवारों ने तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई। तीन लोग कार में सवार थे और वे सभी सुरक्षित हैं।
Car Caught Fire Betul : सूचना मिलते ही पहुंची 100 डायल और फायर ब्रिगेड आग लगने की सूचना मिलने पर 100 डायल के पायलट श्याम वानखेड़े और सैनिक मिश्रीलाल गुजरे ने नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।