Satua Baba Targets Akhilesh Yadav: सतुआ बाबा बोले- जानबूझकर फैलाई गई अफवाह के चलते महाकुंभ में मची भगदड़, अखिलेश यादव…
प्रयागराज: Satua Baba Targets Akhilesh Yadav महाकुंभ 2025 में आज बसंत पंचमी पर अमृत स्नान किया जा रहा है। सुबह से ही साधू संतों और श्रद्धालुओं गंगा में डूबकी लगाने का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक लाखों की संख्या में लोग अमृत स्नान करेंगे। वहीं, पूर्व में हुई घटना की तरह कोई और अनहोनी न हो जाए इसलिए खुद सीएम योगी आदित्यनाथ वॉररूम से मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बसंत पंचमी पर अमृत स्नान करने आए जगतगुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा ने बीते दिनों हुई घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Satua Baba Targets Akhilesh Yadav जगतगुरु संतोषाचार्य सतुआ बाबा ने मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर कहा है कि ये घटना एक बड़ी साजिश थी, कुछ लोगों ने जानबूझकर अफवाह फैलाई जिसके कारण भगदड़ मची। उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन की चूक हुई लेकिन भगदड़ षड्यंत्र का नतीजा है। वहीं, इस दौरान उन्होंने अखिलेश यादव पर भी जमकर भड़ास निकाली है।
बता दें कि संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के मुखिया हैं। इस संप्रदाय के प्रमुख को सतुआ बाबा के नाम से जाना जाता है और 2012 में छठें पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन यमुनाचार्य महाराज सतुवा बाबा के निधन के बाद उन्होंने सतुआ बबा पीठ की कमान संभाली। महामंडलेश्वर संतोष दास अक्सर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ दिखते हैं। छठवें सतुआबाबा की कार्तिक पूर्णिमा 28 नवंबर 2011 में राजकोट के अस्पताल में निधन हुआ था। लेकिन 2011 में ही उन्होंने शिष्य संतोषदास को महामंडलेश्वर घोषित कर उत्तराधिकारी बनाया था।
संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने 11 साल की उम्र में घर छोड़कर आध्यात्म में जुट गए थे। उनके गले में माला और शरीर पर पर पीला कपड़ा और जनेऊ पहचान के तौर पर दिखता है। सतुआ बाबा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट स्थित सतुआबाबा आश्रम में रहते हैं। वाराणसी की रामकथा के दौरान उन्होंने युवा संन्यासी के तौर पर आध्यात्म की दुनिया में कदम रखा। उन्हें काशी विश्वनाथ का प्रतिनिधि भी माना जाता है।