Indore Airport Ranking : इंदौर एयरपोर्ट सुविधाओं को लेकर देश में दूसरे नंबर पर, पहले पायदान के लिए बस इतनी दूरी, सर्वे में हुआ खुलासा
इंदौर : Indore Airport Ranking : एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) द्वारा जारी की गई एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह रिपोर्ट 2024 की चौथी तिमाही (अक्टूबर से दिसंबर) के आधार पर तैयार की गई थी, जिसमें इंदौर एयरपोर्ट ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इंदौर एयरपोर्ट को इस तिमाही में 4.96 अंक मिले हैं, जो कि पहले स्थान पर रहे त्रिची एयरपोर्ट से केवल 0.01 अंक कम हैं। इससे पहले, साल 2024 की पहली और दूसरी तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट टॉप-10 से बाहर था और 12वें पायदान पर था। हालांकि, तीसरी और चौथी तिमाही में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं में लगातार सुधार हुआ और एयरपोर्ट ने यह उल्लेखनीय छलांग लगाई।
सुविधाओं में सुधार और यात्रियों की संतुष्टि
Indore Airport Ranking : इंदौर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई पहल की हैं। इस तिमाही में इंदौर एयरपोर्ट को सुरक्षा स्क्रीनिंग, पासपोर्ट नियंत्रण पर प्रतीक्षा समय, पासपोर्ट नियंत्रण स्टाफ की शिष्टता, अन्य उड़ानों के कनेक्शन की आसानी, वाशरूम-टायलेट की स्वच्छता, और रेस्तरां-बार कैफे की सुविधाओं में 5 अंक प्राप्त हुए। इन सुविधाओं में सुधार ने इंदौर एयरपोर्ट को शानदार स्थान दिलवाया। हालांकि, स्वच्छता और वातावरण जैसी दो सुविधाओं में थोड़े कम अंक मिले हैं, जिनमें तीसरी तिमाही के मुकाबले 0.01 अंक की कमी आई। यदि इन दोनों क्षेत्रों में थोड़ा और सुधार होता, तो इंदौर एयरपोर्ट पहले स्थान पर पहुंच सकता था।
उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन
Indore Airport Ranking : इंदौर एयरपोर्ट की इस सफलता का श्रेय उसकी निरंतर कोशिशों और यात्रियों की संतुष्टि पर ध्यान केंद्रित करने को जाता है। यात्री सुविधाओं के लगातार सुधार और कर्मचारियों की शिष्टता ने इसे देशभर के एयरपोर्टों के बीच उत्कृष्टता के मार्ग पर खड़ा किया है। इस बेहतरीन रैंकिंग से यह स्पष्ट है कि इंदौर एयरपोर्ट यात्री अनुभव और एयरपोर्ट सेवा गुणवत्ता में शीर्ष स्तर तक पहुंचने के लिए प्रतिबद्ध है, और आने वाले समय में और भी उच्च मानकों को हासिल करने के लिए तैयार है।