वार्ड 13 में सनत तंबोली को टेलीफोन छाप पर मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन
वार्ड नंबर 13 में निर्दलीय प्रत्याशी सनत तंबोली को चुनाव चिन्ह “टेलीफोन छाप” मिलने के बाद मोहल्ले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। आज जनसंपर्क अभियान के दौरान युवा और महिलाएं भारी संख्या में उनके समर्थन में उतरीं। बराई पारा, केरापार, बाबूघाट और मावली चौक होते हुए पूरे वार्ड में जोश के साथ जनसंपर्क किया गया।
जनता का अपार समर्थन देख सनत तंबोली के पक्ष में माहौल बनता नजर आ रहा है। हर गली-मोहल्ले में उनकी चर्चा है और लोग “टेलीफोन छाप दबाओ, वार्ड को जिताओ” के नारे लगा रहे हैं। क्या यह जनसैलाब जीत की ओर इशारा कर रहा है? वार्ड 13 में मुकाबला दिलचस्प होने वाला है!