Balrampur Crime News : राजा पहाड़ में फांसी के फंदे पर मिली महिला की लाश, नजारा देख ग्रामीणों के उड़े होश

बलरामपुर : Balrampur Crime News जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के राजा पहाड़ में एक महिला की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। महिला की लाश फांसी पर लटकी हुई थी, जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लकड़ी लेने के लिए जब ग्रामीण जंगल में गए, तो उन्होंने यह भयानक दृश्य देखा और तुरंत गांव वालों को सूचित किया। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई, और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। महिला की लाश को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि मौत के कारणों की जांच की जा सके। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
महिला की पहचान प्रमिला देवी के रूप में हुई
Balrampur Crime News : पुलिस की जांच में महिला की पहचान प्रमिला देवी के रूप में हुई। वह बलरामपुर जिले के बड़की मेहरी गांव की रहने वाली थी और उसकी उम्र करीब 30 वर्ष थी। महिला के पति ने पुलिस को बताया कि प्रमिला देवी शुक्रवार से घर से लापता थी। वह अपने छोटे बच्चे के इलाज के लिए अंबिकापुर गई थी और वहां से वापस आने के बाद अचानक लापता हो गई। पुलिस के अनुसार, महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वह इस मानसिक तनाव से जूझ रही थी। पुलिस ने प्रथम विवेचना में यह जानकारी दी कि महिला के मानसिक हालत को ध्यान में रखते हुए उसने यह कदम उठाया हो सकता है।