Uncategorized

IND vs SA Women U19 T20 World Cup Final: Gongadi Trisha की शानदार बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत, दूसरी बार वर्ल्ड कप किया अपने नाम

IND vs SA Women U19 T20 World Cup Final: Gongadi Trisha की शानदार बल्लेबाजी ने टीम इंडिया को दिलाई शानदार जीत / Image Source: BCCI Women

नई दिल्ली: IND vs SA Women U19 T20 World Cup Final आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर खिताब अपने नाम कर लिया है। इस जीत के साथ टीम इंडिया दूसरी बार आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बन गई है। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। भारतीय टीम की जीत में ओपनर बैटर गोंगाडी तृषा की अहम भूमिका रही। तृषा ने गेंदबाजी में तीन विकेट लिए, जबकि बल्ले से नाबाद 44 रन बनाए।

Read More: Pet Ki Gas Ko Jad Se Kaise Khatm Kare: पेट में गैस बनने पर तुरंत करें ये काम, झट से मिलेगा छुटकारा, जानें घरेलू उपाय

IND vs SA Women U19 T20 World Cup Final दरअसल कुआलालम्पुर के बयूमास ओवल में खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 83 रनों का टारगेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी भारतीय टीम ने इस छोटे स्कोर को महज 11.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने सर्वाधिक नाबाद 44 रन बनाए। वहीं, गोंगाडी तृषा ने गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाते हुए तीन विकेट लिए।

Read More: Crocodile In The Village : गांव की सैर पर निकला 14 फीट लंबा मगरमच्छ, नजर पड़ते ही उड़े लोगों के होश, आप भी देखिए वीडियो

बात करें टीम इंडिया के प्रदर्शन की तो जी कमलिनी और गोंगाडी तृषा ने मिलकर 4.3 ओवरों में 36 रनों की पार्टनरशिप की। कमलीनी 8 रन बनाकर कायला रेनेके की गेंद पर सिमोन लॉरेन्स के हाथों लपकी गईं। यहां से गोंगाडी तृषा और सानिका चालके ने शानदार साझेदारी करके भारत को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। तृषा ने 8 चौके की मदद से 33 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए। वहीं सानिका चालके 26 रनों पर नाबाद लौटीं।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 20 ओवरों में 82 रनों पर ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसे दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा, जब लेफ्ट-आर्म स्पिनर परुणिका सिसोदिया ने सिमोन लॉरेन्स (0) को बोल्ड कर दिया। तब साउथ अफ्रीका का स्कोर 11 रन था। फिर मीडियम पेसर शबनम शकील ने दूसरी ओपनर जेम्मा बोथा को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। बोथा ने तीन चौके की मदद से 14 गेंदों पर 16 रन बनाए। 20 रनों के स्कोर पर ही साउथ अफ्रीका को तीसरा झटका लगा, जब बाएं हाथ की स्पिनर आयुषी शुक्ला ने दियारा रामलाकन (3) को बोल्ड कर दिया।

Read More: Technical Fault In CM’s Helicopter : जशपुर के लिए रवाना होने वाले थे सीएम साय, तभी हेलिकॉफ्टर में आई तकनीकी खराबी, काफी देर तक हेलीपैड में ही करते रहे इंतजार

साउथ अफ्रीका के विकेट्स गिरने का सिलसिला जारी रहा। पार्टटाइम स्पिनर गोंगाडी तृषा ने कप्तान कायला रेनेके (7 रन) को पवेलियन भेजा। वहीं काराबो मेसो (10 रन) को आयुषी शुक्ला ने अपनी फिरकी में फंसाया। 44 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद मिके वैन वूरस्ट और फे काउलिंग ने पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई।

फिर गोंगाडी तृषा ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर साउथ हालत फिर से खराब कर दी। तृषा ने मिके वैन वूरस्ट को स्टम्प आउट कराया। फिर उन्होंने सेशनी नायडू (0) को बोल्ड किया। मिके वैन वूरस्ट ने तीन चौके की मदद से 18 गेंदों पर सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। इसके बाद लेफ्ट-आर्म स्पिनर वैष्णवी शर्मा ने एक ही ओवर में फे काउलिंग (15) और मोनालिसा लेगोडी (0) के विकेट लिए। जबकि पारी की आखिरी गेंद पर परुणिका सिसोदिया ने एशले वैन विक (0) को पवेलियन लौटा दिया। भारत की ओर से गोंगाडी तृषा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं वैष्णवी शर्मा, परुणिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला को दो-दो सफलता हासिल हुई। भारत की ओर से स्पिनर्स ने इस मैच में कुल 9 विकेट लिए।

Read More: CG Naxal News: नक्सलियों ने फिर खेला खूनी खेल, एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, इलाके में दहशत का माहौल

बता दें कि भारत ने लगातार दूसरी बार ये खिताब जीता है। टूर्नामेंट का पहला संस्करण साल 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित हुआ था, जिसमें भारतीय टीम शेफाली वर्मा की कप्तानी में चैम्पियन बनी थी। इस बार भी भारतीय टीम का अब तक का अभियान शानदार रहा है और उसने टूर्नामेंट में अपने सभी सातों मैच जीते। निकी प्रसाद की अगुवाई वाली टीम ने तीनों डिपार्टमेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का खिताबी सफर

  • 1. वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी मात
  • 2. मलेशिया के खिलाफ 10 विकेट से जीत
  • 3. श्रीलंका को 60 रनों से हराया
  • 4. बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत
  • 5. स्कॉटलैंड को 150 रनों से हराया
  • 6. सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 9 विकेट से जीत
  • 7. फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से रौंदा

Read More: Zomato Share Price: बजट के बाद जोमैटो की ‘बल्ले-बल्ले’ इस कारण से रुकने का नाम नहीं ले रहा शेयर…

Related Articles

Back to top button