Uncategorized

Railway Recruitment:10वीं पास युवाओं के लिए रेलवे में नौकरी करने का मौका, यहां अप्रेंटिस के पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

Railway Recruitment| Photo Credit: IBC24 File Image

नई दिल्ली। Railway Recruitment अगर आप भी 10वीं पढ़ें हैं और आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, ईस्ट सेंट्रल रेलवे में युवाओं के लिए अप्रेंटिसशिप के कई पदों पर नौकरी निकली है। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन केवल ऑफिशियल वेबसाइट rrcrail.in के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।

Read More: CG Municipal Election 2025: निकाय चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र तैयार, इस दिन सीएम विष्णुदेव साय करेंगे जारी 

Railway Recruitment पात्रता मानदंड

अभ्यर्थी ने 10वीं/मैट्रिक उत्तीर्ण की हो।

अभ्यर्थी के पास आईटीआई (ITI) प्रमाणपत्र होना अनिवार्य है।

आयु सीमा: 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष होनी चाहिए।

आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।

कैसे करें आवेदन?

इच्छुक उम्मीदवार स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स दिए गए हैं:

वेबसाइट पर जाएं: आवेदन के लिए rrcrail.in पोर्टल पर विजिट करें।

रजिस्ट्रेशन करें: होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई जानकारी भरकर पंजीकरण करें।

आवेदन फॉर्म भरें: सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद अन्य आवश्यक विवरण भरकर आवेदन पूरा करें।

शुल्क भुगतान करें: यदि लागू हो, तो अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।

फॉर्म सबमिट करें: आवेदन पत्र सबमिट करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

 

Related Articles

Back to top button