अमर अग्रवाल : *रायपुर में घोषणा पत्र समिति की बैठक, भाजपा के घोषणा पत्र को दिया अंतिम रूप।*

अमर अग्रवाल : *रायपुर में घोषणा पत्र समिति की बैठक, भाजपा के घोषणा पत्र को दिया अंतिम रूप।*
छत्तीसगढ़ बिलासपुर भूपेंद्र साहू ब्यूरो रिपोर्ट
रायपुर /आगामी नगर निगम चुनावों के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयार किए जा रहे घोषणा पत्र को अंतिम रूप देने के लिए आज रायपुर में घोषणा पत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जनकल्याणकारी नीतियों और जनता की आकांक्षाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर अमर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का यह घोषणा पत्र हर वर्ग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है और यह छत्तीसगढ़ की जनता की उम्मीदों का सच्चा प्रतिबिंब होगा।
घोषणा पत्र समिति के सदस्यों ने कहा कि यह घोषणा पत्र जनता से मिले सुझावों और उनकी जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने इसे सिर्फ वादों का दस्तावेज नहीं, बल्कि प्रदेश के उज्जवल भविष्य का रोडमैप बताया। समिति के सदस्यों ने विश्वास जताया कि भाजपा का घोषणा पत्र विकास, सुशासन और जनकल्याण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा।