धर्म नगरी रतनपुर में नवरात्रि का तैयारी लगभग पूर्ण

रतनपुर – धर्म नगरी रतनपुर में नवरात्रि का तैयारी लगभग पूर्ण की ओर प्रत्येक वर्ष मनाया जाने वाली नवरात्रि धूमधाम से मनाए जाते हैं यहां विश्व में सबसे अत्यधिक ज्योति जलने का भी विश्व रिकॉर्ड है मां महामाया देवी एवं श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर में विशेष तैयारियां की जा रही है इसमें शासन प्रशासन एवं मंदिर द्वारा भी पूर्ण रूप से व्यवस्था करने में जुड़े हुए है जो भी श्रद्धालु मंदिर दर्शन करने आए उनको अच्छे से दर्शन पूर्ण हो साथ ही किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो इसके लिए पूरी तैयारी किए गए हैं लगभग 2 साल से करोना की महामारी के नाम से मंदिर में दर्शन पर एवं भक्तों गणों को तकलीफों का सामना करना पड़ा था जो इस वर्ष किसी भी प्रकार का कोई तकलीफ ना हो इसके लिए विशेष तैयारी किए गए हैं धर्म नगरी रतनपुर में बहुत सी धार्मिक एवं प्राचीन मंदिर है यहां के सिद्ध शक्तिपीठ श्री महामाया देवी मंदिर श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव मंदिर सहित अन्य मंदिर में भी पूरी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है*