Uncategorized

Ayodhya Mauni Amavasya : महाकुंभ का असर! अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला..राम की नगरी में उमड़ी इतनी भीड़, ट्रस्ट को करनी पड़ी ये स्पेशल अपील

Ayodhya Mauni Amavasya: Image Source-IBC24

अयोध्या : Ayodhya Mauni Amavasya मौनी अमावस्या के अवसर पर राम नगरी अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू स्नान कर राम लला और हनुमान गढ़ी के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। इस दौरान, प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आलाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मेला क्षेत्र की निगरानी कर रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, SSF, PAC, CRPF और RAF के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही, ATS और PAC के कमांडो भी मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं।

Read More: Mahakumbh Mela Stampede : महाकुंभ में आज का अमृत स्नान रद्द, संगम स्थली पर मची भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद का फैसला

Ayodhya Mauni Amavasya एसपी सुरक्षा राम जन्मभूमि, बालाराम अचारी दुबे ने बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ के चलते अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी है। इस स्थिति को देखते हुए, सभी सुरक्षा एजेंसियां मिलकर श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुरक्षित तरीके से दर्शन करा रही हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मानकों का ध्यान रखते हुए, चारों तरफ रूफ टॉप ड्यूटी, कमांडो तैनाती, अच्छी बैरीकेटिंग, और अलग-अलग प्रवेश-निकास मार्ग तैयार किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रित रहे और कोई भी असुविधा न हो। दर्शन के बाद श्रद्धालु अपना सामान PFC से लेकर सुरक्षित बाहर निकल रहे हैं। इस दौरान प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी श्रद्धालु बिना किसी दिक्कत के भगवान के दर्शन कर सकें और उनके लिए आवश्यक सभी सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

ट्रस्ट ने की भक्तों से ये स्पेशल अपील

Related Articles

Back to top button