Uncategorized

School closed: इन जिलों में बंद किए गए स्कूल, न्यायालयों में भी अवकाश, मौनी अमावस्या पर उमड़ती भीड़ के बाद लिया फैसला

School closed News today

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2025 के महाकुंभ मेले के दौरान मौनी अमावस्या स्नान पर्व का आयोजन बुधवार को होगा। इस अमृत स्नान पर्व में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं। बस, ट्रेन, हवाई जहाज और पैदल श्रद्धालुओं की भारी भीड़ प्रयागराज में उमड़ रही है। शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने व्यवस्था संभालने के लिए प्रयागराज और आसपास के जिलों के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया है।

प्रयागराज में 12वीं तक के स्कूल बंद

प्रयागराज जिला प्रशासन ने 28 से 30 जनवरी तक शहरी क्षेत्र के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने इस संबंध में सोमवार को निर्देश दिए। हालांकि, माध्यमिक शिक्षक संघ ने केवल शहरी क्षेत्र में स्कूल बंद करने पर आपत्ति जताते हुए पूरे जिले के स्कूलों को बंद करने की मांग की है।

सुल्तानपुर में तीन दिन की छुट्टी

सुल्तानपुर जिला प्रशासन ने भी तीन दिनों तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा की है। 30 जनवरी से 1 फरवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि महाकुंभ में सुल्तानपुर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और वीआईपी मेहमानों के आवागमन के कारण यातायात प्रभावित हो सकता है। अवकाश के दौरान शिक्षक और गैर-शिक्षकीय कर्मचारी स्कूल में उपस्थित रहकर प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे।

जौनपुर में एक दिन का अवकाश

जौनपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर्व के चलते सभी स्कूलों में स्थानीय अवकाश की घोषणा की है। यह आदेश प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड, मदरसा और सहायता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।

न्यायालयों में भी अवकाश

मौनी अमावस्या के अवसर पर उमड़ती भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट की प्रधान पीठ, कैट (केंद्रीय प्रशासनिक अभिकरण) और जिला न्यायालय में भी छुट्टी का ऐलान किया गया है। हाई कोर्ट में 28 और 30 जनवरी को अवकाश रहेगा, जबकि 29 जनवरी का अवकाश पहले से ही घोषित था।

कैट बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र नायक ने बताया कि प्रयागराज पीठ में 28 से 30 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है। इसके स्थान पर अप्रैल और मई में अतिरिक्त कार्य दिवस तय किए गए हैं। जिला न्यायालय में भी 28 और 29 जनवरी को अवकाश रहेगा।

यातायात और व्यवस्थाओं पर दबाव

महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज और आसपास के जिलों में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अवकाश और विशेष प्रबंध किए हैं।

read more: मिथुन समेत इन पांच राशि के जातकों का शुरू होगा शुभ समय, आय में होगी वृद्धि

read more: CM Dr. Mohan Yadav Japan visit: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान में उद्योगपतियों से किया संवाद, MP में निवेश के लिए किया आमंत्रित 

Related Articles

Back to top button