Uncategorized

Dombivli Child Fell Video: 13वीं मंजिल से गिर रही थी बच्ची, फरिश्ता बनकर आए शख्स ने किया चमत्कार, ऐसे बचाई मासूम की जान, देखें वीडियो

Dombivli Child Fell Video. Image Source-IBC24 Coustomize

ठाणे. Dombivli Child Fell Video महाराष्ट्र के ठाणे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां दो वर्षीय एक बच्ची बहुमंजिला इमारत की 13वीं मंजिल से गिर गई। इस दौरान एक शख्स वहां से गुजर रहा था। उन्होंने बड़ी तेजी से दौड़ लगाई और मासूम को बचा लिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी सामने आया है। पूरा मामला डोंबिवली पश्चिम के देवीचा पाड़ा इलाके का बताया जा रहा है।

Read More : Bijapur Naxal News : बीजापुर में नक्सलियों की कायराना करतूत, ग्रामीण की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या, पूरे इलाके में दहशत

Dombivli Child Fell Video मिली जानकारी के अनुसार डोंबिवली पश्चिम के देवीचा पाड़ा इलाके में रहने वाले 35 वर्षीय भावेश म्हात्रे कंस्ट्रक्शन के साथ ही घर खरीदने और बेचने का काम करते है। शनिवार (25 जनवरी) को वह ग्राहकों को घर दिखाने के लिए देवीचा पाडा इलाके में अनुराज बिल्डिंग में ले गए थे। ग्राहकों को घर दिखाने के बाद जब वे बिल्डिंग से बाहर आ रहे थे तो उसी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित घर से खेलते हुए एक दो साल का बच्चा गिर गया। जब बच्चा हवा में था तो इमारत के नीचे खड़े भावेश ने उसे बचाने के लिए बड़ी तेजी से दौड़ लगाई और मासूम को बचा भी लिया।

Read More : Today News and Live Updates 27 January: प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाकुंभ में लगाएंगे पवित्र डुबकी, आम आदमी पार्टी जारी करेगी घोषणा पत्र, जानें आज की बड़ी खबरें.. 

बताया जा रहा है कि घर में पेंटिंग का काम चल रहा था, इसलिए ग्रिल में लगे कांच को नुकसान न पहुंचे इसके लिए कांच को निकाला गया था। इस बीच गैलरी में खेल रहा एक दो साल का बच्चा इस खुले कांच के गैप से गिर गया। बच्चे को गिरता देख भावेश ने एक पल की भी देरी किए बिना दौड़कर बच्चे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बच्चा उनके हाथ से छूट गया। लेकिन इसी दौरान भावेश ने अपना बायां पैर आगे कर दिया और सौभाग्य से बच्चा सीधे जमीन पर नहीं गिरा और उसकी जान बच गई। वहीं अब शख्स के इस काम की जमकर तारीफ हो रही है।

देखें ये वीडियो

Related Articles

Back to top button