कांकेरछत्तीसगढ़राजनीतिराजनीतिक

भाजपा ने जताया विश्वास,, शीतला पारा वार्ड से बनाया जितेश्वरी नरेश भीमगज को प्रत्याशी,,

कांकेर / लंबे समय के कश्मकश के बाद आखिर भाजपा ने कांकेर नगर पालिका के पार्षद प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है, जिसमे कांकेर के वार्ड 8 शीतला पारा से श्रीमती जितेश्वरी नरेश भीमगज को प्रत्याशी बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने अपना विश्वास जताया है,, आपको बता दे कि शीतला पारा वार्ड से युवा पार्षद की मांग वार्ड वासियों द्वारा लम्बे समय से की जा रही थी, जिसमे सबसे बेहतर विकल्प जितेश्वरी नरेश भीमगज का नाम सबसे पहले उभर कर सामने आ रहा था, जिसके बाद भाजपा ने अपना भरोसा जताते हुए युवा नेत्री के नाम पर आज मोहर लगा दी,, वही श्रीमती जितेश्वरी नरेश भीमगज के नाम की घोषणा होते ही वार्ड वासियों में खुशियों की लहर फ़ैल गई वार्ड वासी जमकर आतिशबाजी करते हुए मिठाई बाटते नजर आये और वही श्रीमती जितेश्वरी नरेश भीमगज ने प्रत्याशी बनाए जाने पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट किया,,

Related Articles

Back to top button