विधायक भावना ने कुण्डा में जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र का शुभारंभ क्षेत्र की जनता को मिलेगी सुविधा– सूरज यादव
पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में ऐसा पहला सुविधा हर मण्डल में भावना बोहरा के द्वारा संचालित किया जा रहा है क्षेत्र की आम जनता को मिल

सबका संदेश न्यूज अभिताभ नामदेव
पंडरिया विधायक भावना बोहरा विधानसभा चुनाव के पूर्व भावना दीदी गारंटी में जनता की सुविधा और क्षेत्र की विकास हेतु जनसेवा ही भावना सेवा सुविधा केंद्र की स्थापना करने का संकल्प किया था आज उनका यह संकल्प सिद्धि की ओर अग्रसर है उक्त बात सूरज यादव ने कही उन्होंने कहा पंडरिया विधानसभा के जनता की समस्याओं का निराकरण हेतु विधायक भावना बोहरा ने शुक्रवार को छठवें जनसेवा ही भावना सेवा है सुविधा केंद्र का शुभारंभ कर यह सिद्ध कर दिया जैसे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी की गारंटी है वैसे पंडरिया विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भावना बोहरा जी की जनसेवा ही भावना सेवा है की गारंटी है। इसे सहित साबित करते हुए आदरणीय भावना बोहरा विधानसभा क्षेत्र क्र.71 के सभी मण्डल में जनसेवा ही भावना सेवा केंद्र स्थापना कर संचालित कर रही है
सूरज यादव ने आगे कहा एक जनप्रतिनिधि द्वारा जनता से किए अपने वादे को पूरा करने के लिए भावना बोहरा की सक्रियता की सराहना है इसके पूर्व उनके द्वारा वनांचल क्षेत्र कुकदुर ,पांडातराई,पंडरिया, रणवीरपुर एव इंदौरी में इस केंद्र की शुरुवात हो चुकी है विधायक भावना बोहरा द्वारा लगातार जन दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से भी जनता के समक्ष उनके गांव एव क्षेत्र के व्यप्त समस्यायों से अवगत हो रही है पंडरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम रणवीरपुर में समरसता भवन में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में विधायक भावना बोहरा जनता से रूबरू हुई विधायक ने जनता की समस्यायों को सुना और प्राथमिकता के साथ उनके उचित निराकरण हेतु शिविर में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को तत्काल निर्देशित किया इसके पूर्व भी विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में इस कार्यक्रम के माध्यम से लगातार जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं से अवगत हो रही है साथ ही उसका समाधान भी कर रही है सूरज यादव ने कहा आने वाले समय में उनके द्वारा ऐसे ही कार्यक्रम का ल्लगातर आयोजन कर और जनता से सीधे संवाद कर उनके हर दुविधाओं का समाधान करने उनका प्रयास जारी रहेगी
सूरज यादव ने कहा पंडरिया के लोकप्रिय विधायक भावना बोहरा गरीबों की हर संभव मदद कर रही है विगत दिनों वनांचल के कुकदुर के सेमरहा में हुए हृदय विदारक घटना में 19 आदिवासियों के मौत हुई थी आदरणीय विधायक भावना बोहरा को दूरभाष से जानकारी मिलते है प्रदेश बाहर रहते हुए भी उनके परिजनों को आर्थिक मदद से लेकर हर संभव मदद की एव उनके 24 बच्चो को गोद लेकर उनके पढ़ाई लिखाई से लेकर उज्ज्वल भविष्य बनाने की तक जिम्मेदारी ली
सूरज यादव ने कहा पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के इतिहास में पहला ऐसा विधायक भावना बोहरा है जो क्षेत्र की जनता की मूलभूत समस्याओं एव छोटे छोटे कार्यों के लिए क्षेत्र की जनता को भटकना नही पड़े इसके लिए जनसेवा ही भावना सेवा है केंद्र एव निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा हर मण्डल में संचालित किया जा रहा विधायक भावना के इस नेक कार्य एव लोकप्रियता को विपक्षी दल नही पचा पा रहे है और बेवजह अनर्गल बयानबाजी कर बदनाम करने की कोशिश की जा रही है