Chhattisgarh Municipal Elections 2025: नगरीय निकाय चुनाव में अब आम आदमी पार्टी की एंट्री, रायपुर के इतने वार्डों के लिए प्रत्याशियों का किया ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

रायपुरः Chhattisgarh Municipal Elections 2025 छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। भाजपा और कांग्रेस के साथ-साथ आम आदमी पार्टी भी इस बार के चुनाव में दमखम दिखाएंगे। आम आदमी पार्टी ने 8 वार्डों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान भी कर दिया है। तात्यापारा वार्ड से लक्ष्मी शर्मा प्रत्याशी होंगी। वहीं भक्त माता कर्मा वार्ड से अनीता गुरूदत्त कुर्रे को टिकट दिया गया है। इसके अलावा रवि शंकर शुक्ला वार्ड से इमरान खान पार्षद प्रत्याशी होंगे।
Read More: आज बुध धनु राशि में करेगा प्रवेश, चमकेगी इन राशियों की किस्मत, हर काम में मिलेगी कामयाबी
पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव का ये है शेड्यूल
Chhattisgarh Municipal Elections 2025 बता दें कि छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव 11 फरवरी को होंगे। वहीं 15 फरवरी को नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के नतीजे आ जाएंगे। पंचायत चुनाव की बात करें तो 3 चरण में 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके नतीजे 18, 21 और 24 फरवरी को आएंगे। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। वहीं निकाय चुनाव ईवीएम से होंगे।
EVM से होगा नगरीय निकाय का निर्वाचन
प्रदेश के 14 में से 10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका परिषद और, 114 नगर पंचायतों में चुनाव होगा। इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत 433 जिला पंचायत सदस्य, 2973 जनपद पंचायत सदस्य, 11 हजार 672 ग्राम पंचायत सरपंच और 1 लाख 60 हजार 180 ग्राम पंचायत पंच का चुनाव होगा। इस बार नगरीय निकाय का निर्वाचन EVM से और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होगा।