Uncategorized

SarkarOnIBC24: 24 का ‘रण’..दिग्गजों का नामांकन, स्मृति ईरानी अमेठी तो राजनाथ सिंह ने लखनऊ भरा नामांकन

नई दिल्ली: Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा के शुरुआती दो चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद अब बाकी चरणों के लिए जोर आजमाइश तेज हो गई है। यूपी की दो अहम लोकसभा सीटों पर सोमवार को नामांकन दाखिल किए गए। लखनऊ से राजनाथ सिंह और अमेठी से स्मृति ईरानी ने पर्चा भरा। स्मृति के नामांकन के दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद रहे। बीजेपी और इंडिया गठबंधन दोनों के लिए ये सीटें बेहद अहम है।

Read More: Kawasi Lakhma on Mahatari Vandan Yojana: 1 हजार में तो गुड़ाखू और चेप्टी भी नहीं आएगा… महतारी वंदन पर पूर्व मंत्री कवासी लखमा ने कही ये बातें 

Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव के रण में सोमवार का दिन बेहद अहम रहा। बीजेपी के दो दिग्गज नेता राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन से पहले दोनों नेताओं ने रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी किया। स्मृति ईरानी यूपी की अमेठी लोकसभा सीट तो राजनाथ लखनऊ सीट से एक बार फिर मैदान में हैं। स्मृति ईरानी के साथ इस दौरान मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे। वहीं राजनाथ सिंह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी नजर आए। नामांकन दाखिल करने से पहले स्मृति और राजनाथ ने मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना भी की। मोहन यादव ने स्मृति ईरानी के रिकॉर्ड वोट से जीत का दावा किया।

Read More: भाजपा के 10 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत, कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने पहले ही टेक दिए घुटने, जानिए पूरा मामला 

यूपी की अमेठी लोकसभा सीट इसलिए भी बेहद खास है। क्योंकि ये गांधी परिवार का गढ़ रही है। राहुल गांधी यहां से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। स्मृति ईरानी अमेठी से तीसरी बार चुनाव लड़ रही है। पिछले चुनाव में उन्होंने राहुल गांधी को हराकर अमेठी में कमल खिलाया था। अमेठी में 5वें चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे। स्मृति ने इस मौके पर पीएम मोदी के आशीर्वाद से जीत का भरोसा जताया।

Read More: Akshay Kanti Bam Join BJP : झारखंड से सीधे इंदौर पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव, अक्षय कांति बम को दिलाई भाजपा की सदस्यता

वहीं स्मृति के नामांकन रैली के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई। उनका काफिला जैसे ही गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय पहुंचा। कांग्रेसियों ने विरोध कर दिया। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और कांग्रेसियों में कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से दोनों पक्षों को अलग कराया।

Read More: कांग्रेस प्रत्याशी के भाई समेत तीन अधिकारियों का ट्रांसफर, चुनाव आयोग ने तत्काल हटाने का दिया आदेश, जानें क्या है वजह 

उधर राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार मैदान में हैं। उनका मुकाबला सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा से होगा। ये सीट पिछले 40 साल से बीजेपी का गढ़ है। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी भी लखनऊ सीट से 5 बार लोकसभा पहुंच चुके हैं। राजनाथ सिंह के नामांकन और रोड शो के दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे। लखनऊ में भी 5वें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

Read More: Patanjali Products Ban: रामदेव बाबा को बड़ा झटका, पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा प्रतिबंध, देखिए लिस्ट 

लखनऊ लोकसभा सीट की तस्वीर तो साफ हो चुकी है। लेकिन अमेठी सीट पर सस्पेंस बना हुआ है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी यहां से चुनाव लड़ सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यहां मुकाबला दिलचस्प होगा। नतीजों का सबको बेसब्री से इंतजार रहेगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button