लकड़ी तस्करो के हौसले बुलंद,,कार्यवाही करने पहुँचे वन विभाग के कर्मचारियों के साथ किया दुर्व्यवहार,,
प्रतिबंधित इमारती लकड़ियों का कर रहे थे अवैध कटाई और अवैध परिवहन
दुर्ग / जिले में धान कटाई के बाद खेतों के खाली होते ही लकड़ी तस्कर एक बार फिर जिले में सक्रिय हो गए है,, और हरे भरे प्रतिबंधित इमारती कहुआ वृक्षो की धड़ल्ले से कटाई करने में जुट गए है,, ऐसा ही मामला दुर्ग के ग्रामीण अंचल से निकालकर सामने आ रहा है, जहा भानपुरी अंडा मार्ग पर वन विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है, जहा प्रतिबंधित इमारती लकड़ियों से भरा ट्रेक्टर पकड़ा है, ,, वही दूसरी ओर प्रतिबंधित इमारती लकड़ी परिवहन करते जब ट्रेक्टर को जप्त करने की कार्यवाही करने पहुँचे वनविभाग के कर्मचारियों से भी लकड़ी तस्करों द्वारा जमकर हुज्जतबाज़ी करते हुए सरकारी कार्यवाही में बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की है,, विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक लकड़ी तस्कर वन विभाग के कर्मचारियों पर सत्ता शासन का दबाव बनाने से भी बाज़ नही नही आये,, वही वन विभाग के कर्मचारी भी कार्यवाही करने की अपनी बात को लेकर अड़े रहे,, खबर ऐसी भी सामने आई है की हुज्जतबाज़ी इतनी बढ़ गई कि लकड़ी तस्करों द्वारा हाथपाई तक करने को उतारू रहे,, जैसे तैसे आस पास के लोगो ने लकड़ी तस्करों को समझा बुझाकर बड़ी जद्दोजहद के बाद वन विभाग की कार्यवाही किये जाने को लेकर राजी किया, जिसके बाद वन विभाग के कर्मचारी पुलगांव डिपो में लकड़ियों से भरी ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर खड़ी किया,, दुर्ग वनमंडल अधिकारी चंद्रशेखर परदेसी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर प्रतिबंधित इमारती कहुआ वृक्षो के गोलों से भरा ट्रेक्टर ट्राली को पकड़ा गया है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ काष्ट चिरान अधिनियम के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई है |