Uncategorized

CG Nikay Election BJP Incharge: विजय शर्मा दुर्ग तो लक्ष्मी राजवाड़े अम्बिकापुर निगम की इंचार्ज.. BJP ने सभी 10 नगर-निगमों के लिए जारी की प्रभारियों की सूची, देखें

Chhattisgarh Nikay Election BJP Incharge List: रायपुर: बीजेपी ने 10 निगमों के चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्तियां की हैं। इन नियुक्तियों के तहत, रायपुर निगम के प्रभारी के रूप में मंत्री रामविचार नेताम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, बिलासपुर निगम के प्रभारी मंत्री अरुण साव होंगे। दुर्ग निगम का नेतृत्व मंत्री विजय शर्मा करेंगे।

इसके अलावा, कोरबा निगम की जिम्मेदारी मंत्री लखनलाल देवांगन के कंधों पर होगी, जबकि अंबिकापुर निगम के प्रभारी के रूप में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े को नियुक्त किया गया है।

Chhattisgarh Nikay Election BJP Incharge List: चिरमिरी निगम के प्रभारी मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल होंगे और धमतरी निगम की जिम्मेदारी मंत्री टंकराम वर्मा को सौंपी गई है।

राजनांदगांव निगम के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल होंगे और जगदलपुर निगम का नेतृत्व मंत्री केदार कश्यप करेंगे। आखिरी में, रायगढ़ निगम के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी होंगे।

Chhattisgarh Nikay Election BJP Incharge List: इन नियुक्तियों से स्पष्ट है कि बीजेपी ने निगम चुनावों के लिए विभिन्न मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप कर अपनी रणनीति को मजबूत किया है।

Image

Related Articles

Back to top button