Uncategorized

Kondagaon Road Accident: ट्रक से टकराई स्कूली बच्चों से भरी बस, शिक्षक और ड्राइवर की मौत, कई लोग घायल

कोंडागांवः Kondagaon Road Accident छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां स्कूली बच्चों से भरी बस एक ट्रक से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त बस में 53 से अधिक लोग सवार थे।

Read More : Chittorgarh Teacher CCTV Video: चित्तौड़गढ़ वाली मैडम का एक एपिसोड आया सामने, किस करने के बाद स्कूल टीचर ने खोली पैंट की जिप, फिर…, देखिए वीडियो

Kondagaon Road Accident मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर जिले के एक स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए बस्तर आए थे। अलग-अलग स्थानों को घूमने के बाद ये सभी लौट रहे थे। इसी दौरान चिखलपुटी नया बस स्टैंड के सामने बस ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में ड्राइवर और एक शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। वहीं 19 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More : MP News : बर्थडे पार्टी में तस्कर के साथ जश्न मनाते दिखे पुलिसकर्मी.. वीडियो वायरल होते ही गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड 

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक

एक अन्य हादसे में भी दो लोगों की मौत हुई है। कोंडागांव जिले में ही नेशनल हाईवे 30 पर लंजोड़ा गांव में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों मृतक फरसगांव क्षेत्र के निवासी थे। हादसा तब हुआ जब वे फरसगांव से कोण्डागांव की ओर आ रहे थे।

Related Articles

Back to top button