Uncategorized

Dhirendra Shastri Police Arji : “बाबा!.. दिल्लगी चकमा देकर भाग गई” फरार कैदी को खोजने महिला सिपाही ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री से लगाई अर्जी, जानें पर्ची में क्या निकला?

Dhirendra Shastri Police Arji : Image Source- IBC 24

कटनी : Dhirendra Shastri Police Arji एमपी के कटनी जिले से हैरान कर देने वाला मामला समाने आया है। कटनी पुलिस कस्टडी से भागी महिला कैदी को खोजने पुलिस बाबा बागेश्वर के शरण में पहुंच गयी। कैदी को जब पुलिस खोजने में असफल हुई तो पंडित धीरेंद्र शास्त्री से अर्जी लगाने पहुंच गई। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी बाबा से अर्जी लगाते हुए नजर आ रहे है महिला पुलिसकर्मी बता रही है कि बाबा जी दिल्लगी पारधी भाग गई है। इस बात को सुनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री हंसते हुए नजर आ रहे हैं। फिर RI संध्या सिंह ने शास्त्री को आगे बता रही है कि दिल्लगी एक अपराधी है जो इन्हें चकमा देकर भाग गई है। इस पर धीरेंद्र शास्त्री भी चौंक गए।

Read More: Saurabh Sharma ED Raid: सौरभ शर्मा के करीबियों के 8 ठिकानों पर ED की रेड, गोल्ड और कैश काली कमाई से जुड़े ये अहम दस्तावेज जब्त

Dhirendra Shastri Police Arji फरार आरोपी दिल्लगी पारधी गांजे के केस में जेल में बंद थी। दिल्लगी जिला अस्पताल में अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए जेल से पुलिस अभिरक्षा में लाई गई थी। तभी वो पुलिस को चकमा देकर बच्चे को लेकर फरार हो गई। जिस पर कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है। सोशल मीडिया में वायरल ये वीडियो महिला आरक्षक इनामी आरोपी दिल्लगी पारधी के बारे में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री से पूछ रही है।

Related Articles

Back to top button