Mahakumbh special train from Chhattisgarh: महाकुंभ के लिए छत्तीसगढ़ के इन स्टेशनों से मिलेगी स्पेशल ट्रेनों की सुविधा, SECR ने जारी किया 8 ट्रेनों का शेड्यूल
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2025/01/1801-BLS-RAILWAYY-NF1-1-3B5gRN-780x470.jpeg)
बिलासपुर: Mahakumbh special train from Chhattisgarh, महाकुंभ को लेकर यात्रियों का दबाव बढ़ा हुआ है। बड़ी संख्या में रोजाना महाकुंभ के लिए यात्री यात्रा कर रहे हैं। ट्रेन, प्लेन पैक चल रहे हैं। ऐसे में यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए अब रेलवे का फोकस स्पेशल ट्रेनों के परिचालन पर है। SECR ने 8 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया है। जो अलग- अलग प्रमुख स्टेशनों से रवाना होंगे।
SECR ने 8 महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों का जो शेड्यूल जारी किया है इसमें रायगढ़- वाराणसी, बिलासपुर – वाराणसी, दुर्ग – वाराणसी, दुर्ग – टुंडला जैसे कुंभ स्पेशल ट्रेन शामिल हैं। SECR ने इसके साथ ही महाकुंभ के यात्रियों को थ्रू आउट कनेक्टिविटी देने के लिए कटनी के लिए भी 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ताकि कनेक्टिंग ट्रेनों के जरिए भी यात्री महाकुम्भ जा सकें।
Mahakumbh special train from Chhattisgarh रेल अधिकारियों की माने तो महाकुंभ के लिए यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए रेलवे अलर्ट है। वेटिंग की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि, बढ़ते वेटिंग के साथ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकें। फिलहाल SECR से 4 जोड़ी याने 8 महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी किया गया है। जिनका अलग- अलग स्टेशनों से परिचालन होगा। गौरतलब है कि, रेगुलर ट्रेन के अलावा देशभर में 3 हजार कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, ताकि महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सके।