Uncategorized

Viral Video: दिनदहाड़े महिला से लूट की कोशिश, दो युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, देखें वायरल वीडियो

viral video of robbery / Image Credit: @gharkekalesh X Handle

आगरा: viral video of robbery: चोरों के हौसले कितने बुलंद है, ये आप वायरल हो रहे एक वीडियो को देखकर लगा सकते हो। वायरल हो रहा वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का है। यहां सड़क से जा रही एक महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की घोषणा की गई। दो युवक दिनदहाड़े एक्टिवा पर सवार होकर पहुंचे और महिला से पर्स छीनने की कोशिश की, लेकिन महिला ने पर्स जोर लगाकर पकड़ लिया।

इसके कारण महिला नीचे गिर गई और इसके बाद बदमाशों ने भागने की कोशिश की, लेकिन बताया जा रहा है की एक बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी, ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।

यह भी पढ़ें : Maha Kumbh 2025: आश्रम छोड़कर कहां गए थे अभय सिंह? IITian बाबा ने किया बड़ा खुलासा, साधुओं के लिए कही चौंकाने वाली बात 

वायरल हुआ घटना का वीडियो

viral video of robbery: आगरा में एक सीसीटीवी वायरल हो रहा है जिसमें एक्टिवा सवार दो युवकों ने राह चलती हुई एक लड़की का पर्स छीनना चाहा लेकिन लड़की ने पर्स नहीं छोड़ा. वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद राह चलते हुए लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया ज​बकि दूसरा एक्टिवा लेकर गायब हो गया। पकड़े गए युवक की जमकर पिटाई की गई और पुलिस को हवाले कद दिया। घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे विजय नगर की है। एक युवती पैदल जा रही थी पीछे से काले रंग की स्कूटी पर मास्कर लगाकर दो युवक आते हैं और युवती के पास जाकर एक्टिवा को धीमा करते हैं। इस पर पीछे बैठा युवक युवती के हाथ से पर्स खींचता है लेकिन पर्स के साथ युवती भी खिंचती चली जाती है। युवती सड़क पर गिर जाती है लेकिन वह पर्स नहीं छोड़ती है।

Related Articles

Back to top button