Sex Racket Busted In Damoh: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गोरखधंधा, संदिग्ध हालत में मिले 5 लड़कियां और 3 लड़के
दमोह: Sex Racket Busted In Damoh: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 लड़कियों समेत 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस की टीम ने यूनिक स्पा सेंटर में छापा मारा। इस दौरान पुलिस को 5 लड़कियां और 3 लड़के संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस ने सभी लड़कियों और लड़कों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
यह कार्रवाई महिला सेल और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की है। कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन गुल्ली चौराहे पर स्थित इस स्पा सेंटर पर पुलिस को संदेह था कि यहां अवैध गतिविधियां चल रही हैं।
Sex Racket Busted In Damoh: पुलिस ने बताया कि उन्हें इस स्पा सेंटर के बारे में कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद उन्होंने यह छापा मारा। मौके पर मिले लड़के और लड़कियों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दमोह- यूनिक स्पा सेंटर में पुलिस ने मारा छापा #MPNews #MadhyaPradesh https://t.co/5bokPa75rB
— IBC24 News (@IBC24News) January 18, 2025