Uncategorized

Bigg Boss 18 First Finalist: ना विवियन और ना ही करण.. ये बने बिग बॉस 18 के पहले फाइनलिस्ट, मेकर्स ने दिखाई विलेन से हीरो बनने की जर्नी, देखें वीडियो

Bigg Boss 18 First Finalist। Photo Credit: @BiggBoss_Tak

Bigg Boss 18 First Finalist: सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाला टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो ग्रैंड फिनाले से सिर्फ 3 दिन शेष रह गए हैं। 19 जनवरी, 2025 को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा। शिल्पा के एविक्शन के बाद अब घर में केवल 6 सदस्य ही बाकी रह गए हैं। इसी बीच अब आज के एपिसोड का प्रोमो सामने आया है, जिसमें बिग बॉस ने फाइनलिस्ट की जर्नी दिखाई जाएगी। सबसे पहले अविनाश मिश्रा की विलेन से हीरो बनने की जर्नी दिखाई जाएगी, जिसका प्रोमो खूब वायरल हो रहा है।

Bigg Boss Selection Process: आसान नहीं बिग बॉस का कंटेस्टेंट बनना, इस आधार पर होता है सेलेक्शन, यामिनी मल्होत्रा ने किया बड़ा खुलासा

बिग बॉस ने दिखाई अविनाश की विलेन से हीरो बनने की जर्नी

सामने आए प्रोमो में आप देखेंगे कि, अविनाश मिश्रा गार्डन एरिया में आते हैं, जहां जनता पूरे दिल से उनका स्वागत करती है। इसके बाद बिग बॉस उनकी विलेन से हीरो बनने तक की जर्नी को दिखाते हैं। बिग बॉस कहते हैं, ‘अविनाश मिश्रा.. जिसे घरवालों ने विलेन बुलाया, आज वो जनता के लिए हीरो बन गया है। तो अब एक सदस्य से मिसाल बनने तक का सफर देख लेते हैं।

Read More: SIM Card New Rule: नया सिम कार्ड खरीदने के नियम में बड़ा बदलाव, सरकार ने जारी किए जरूरी निर्देश, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई 

शिल्पा का पत्ता साफ

बता दें कि, फिनाले वीक में घर से शिल्पा शिरोडकर घर से बेघर हो गई हैं। बीते एपिसोड में  ओमंग कुमार ने उन्हें घर में आकर एक खत दिया, जिसमें उनके एविक्शन के बारे में लिखा था। घर से जाते वक्त वो बेहद इमोशनल हो गईं थी। विवियन और करण ने भी उन पर अपना प्यार लुटाया। वहीं, अब शिल्पा के जाने के बाद अब घर में टॉप 6 कंटेस्टेंट्स शेष रह गए हैं, जिसमें विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल ईशा सिंह और चुम दरांग शामिल हैं ।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button