छत्तीसगढ़

आचार्य पंथ गृंथमुनी नाम साहेब पीजी कालेज मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

आचार्य पंथ गृंथमुनी नाम साहेब पीजी कालेज मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने गणतंत्र दिवस के गरिमामय एवं हर्षोउल्लास आयोजन की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दायित्व दिए

कवर्धा, 15 जनवरी 2025। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के गरिमापूर्ण आयोजन की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह का आयोजन आचार्य पंथ श्री गृंथमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर कालेज मैदान में होगा। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आजादी का पर्व मनाया जाएगा। राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य शासन के विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याण तथा लोकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित आकर्षक झांकी निकाली जाएगी। कलेक्टर ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों का अलग-अलग दायित्व भी सौपा हैं।
कलेक्टर श्री वर्मा ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की रात्रि में जिले के सभी शासकीय, सार्वजनिक भवनों, राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी शासकीय और सार्वजनिक भवनों पर राष्ट्र ध्वज फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 का आयोजन पूरे जिले में गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा। जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। ध्वजारोहण के बाद पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बलों की टुकड़ियों द्वारा (गार्ड ऑफ ऑनर) सलामी दी जाएगी। इसके बाद जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। बैठक में जिला पंचायत सीईओं श्री अजय त्रिपाठी, अपर कलेक्टर श्रीमती मोनिका कौड़ौ सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button