Uncategorized

IPL 2025 New Schedule: बदला गया IPL 2025 का शेड्यूल, 14 मार्च की जगह इस दिन होगा टूर्नामेंट का आगाज

Preeti Yadav X Handle

नई दिल्ली : IPL 2025 New Schedule: IPL 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी सामने आ रही है कि, टूर्नामेंट का शेड्यूल बदल दिया गया है। IPL 2025 का 18वां सीजन पहले 14 मार्च को शुरू होने वाला था, लेकिन अब इसका 21 मार्च से आगाज होगा। इसके साथ ही फाइनल मैच की तारीख और वेन्यू को लेकर भी अपडेट मिला है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें : Video: नेताजी को कार्यकर्ताओं ने दिया जूतों का गुलदस्ता! जमकर वायरल हो रहा वीडियो 

इस मैदान में खेले जाएंगे दो क्वार्टर फाइनल

IPL 2025 New Schedule: एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक, IPL 2025 का पहला मैच 21 मार्च को खेला जाएगा। वहीं फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट पहले 14 मार्च को शुरू होने वाला था, लेकिन अब शेड्यूल में बदलाव किया गया है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम को बड़ा मौका मिलने वाला है। यहां पहले दो क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव शुक्ला ने खुद आईपीएल पर अपडेट दिया।

ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा फाइनल

IPL 2025 New Schedule: कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 में चैंपियन बनी थी। लिहाजा इस बार का फाइनल मैच ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। इसके साथ ही प्लेऑफ मैच भी खेला यहीं खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसको लेकर आगे भी जल्द मीटिंग करेगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Related Articles

Back to top button