Uncategorized
National Youth Day 2025: स्वामी विवेकानंद जयंती आज, सीएम साय ने प्रदेशवासियों को दी ’राष्ट्रीय युवा दिवस’ की बधाई, कही ये बड़ी बात
रायपुर: National Youth Day 2025 मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद जी की 12 जनवरी को जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है। साय ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अपने उपदेशों और ओजस्वी व्याख्यानों से देश-दुनिया को मानव जाति की सेवा का मार्ग दिखाया। उनके विचारों ने संपूर्ण समाज को एक नई दिशा दी है। युवाओं के लिए विवेकानंद जी प्रेरणा के बहुत बड़े स्त्रोत हैं। यह छत्तीसगढ़ के लिए सम्मान और गर्व की बात है कि स्वामी विवेकानंद जी का कुछ समय रायपुर में बीता। स्वामी जी से जुड़ी स्मृतियां राजधानी रायपुर को एक विशेष पहचान देती हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी जी के दार्शनिक और वैचारिक जीवन मूल्य हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
स्वामी विवेकानंद के कुछ और प्रेरणादायक विचार
- “जितना बड़ा संघर्ष होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।”
- “जब तक जीना, तब तक सीखना, अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।”
- “सच को कहने के हजारों तरीके हो सकते हैं और फिर भी सच तो वही रहता है।”
- “दिल और दिमाग के बीच संघर्ष में, अपने दिल की सुनें।”
- “केवल वे ही जीवित रहते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं।”
- “न तो खोजो और न ही टालो, जो आता है उसे ले लो।”
- “पवित्रता, धैर्य और उद्यम- ये तीनों गुण मैं एक साथ चाहता हूं।”