Father-Son Committed Suicide: स्मार्टफोन की चाहत ने ली पिता पुत्र की जान, मामला जानकर नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू
नांदेड़। Father-Son Committed Suicide: स्मार्टफोन जहां आज हमारे जीवन का हिस्सा तो वहीं ये कहीं न कहीं ये जीवन के लिए खतरा भी साबित हो रहा है। तेजी से बदलते इस आधुनिकता के दौर में आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है। स्मार्टफोन की चाहत में बच्चे इस हद तक गुजर जाते हैं कि वे अपने माता-पिता की भी नहीं सुनते हैं। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से सामने आया है जहां स्मार्टफोन की चाहत में एक पिता और उसके बेटे की जिंदगी छीन ली। इस घटना में एक किसान और उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार, बेटे ने अपने पिता से स्मार्टफोन खरीदने की मांग की थी. लेकिन किसान पिता अपनी आर्थिक समस्याओं के चलते यह इच्छा पूरी नहीं कर सके। घटना की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर दिलीप मुंडे ने बताया कि लड़के की मां ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा लंबे समय से अपने पिता से स्मार्टफोन की मांग कर रहा था। बुधवार शाम को उसने फिर इसकी मांग की।
पिता ने उसे समझाते हुए कहा कि, वह स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते क्योंकि वह खेती और गाड़ी के लिए लिए गए कर्ज को चुका रहे हैं। इस जवाब से नाराज होकर बेटा घर से निकल गया। जब लड़का देर रात तक घर नहीं लौटा, तो पिता उसे ढूंढने के लिए खेत पर गए। वहां देखा गया कि, उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली है। अपने बेटे की इस हालत को देखकर पिता सदमे में आ गए और उन्होंने भी आत्महत्या कर ली। गांव वालों और परिवार के अन्य सदस्यों ने खेत में दोनों की लाशें देखी, जिसके बाद यह मामला सामने आया।
Father-Son Committed Suicide: वहीं मामले में नांदेड़ के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि इस मामले में दुर्घटनावश मृत्यु का केस दर्ज किया गया है। “लड़के की मां के बयान के आधार पर हमने केस दर्ज किया है और घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं।” पुलिस की शुरुआती जांच से यह स्पष्ट हुआ कि किसान पिता कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था। खेती और वाहन के लिए लिया गया कर्ज उन्हें स्मार्टफोन जैसी छोटी मांग पूरी करने से भी रोक रहा था।