Uncategorized
Cement prices increased: छत्तीसगढ़ में बढ़े सीमेंट के दाम, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कीमतों पर नियंत्रण रखने लिखा पत्र
रायपुर: Cement prices increased in Chhattisgarh, छत्तीसगढ़ में एक बार सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी का मामला गरमा गया है । रायपुर लोकसभा सांसद बृृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर से सरकार को सीमेंट के दाम पर नियंत्रण करने के लिए ज्ञापन लिखा है । सांसद बृजमोहन अग्रवाल का कहना है की सीमेंट कंपनी सारा रॉ मटेरियल छत्तीसगढ़ से ले रही है। उसके बाद भी यहां के लोगों को सस्ते दर पर सीमेंट नहीं मिलता, उल्टा कंपनियों ने कार्टल बनाकर एक साथ दाम बढ़ा दिए है ।
Cement prices increased, वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने बृजमोहन अग्रवाल का समर्थन करते हुए कहा कि वे एक बड़े नेता हैं, विषय की गंभीरता को समझते हैं, सीमेंट आम आदमी से जु़ड़ा हुआ मामला है, इसलिए इ्नके दामों पर सरकार का नियंत्रण होना चाहिए ।